Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:50 am

लेटेस्ट न्यूज़

न्याय पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम

35 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया जिला के बेसिक शिक्षा परिषद के आदेशानुसार न्यायपंचायत स्तर पर विकास खण्ड भागलपुर अन्तर्गत न्याय पंचायत अण्डिला में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय अकूबा के परिसर में किया गया, इस खेल कूद प्रतियोगिता को , नौनिहालों के सर्वांगीण विकास को प्रेरित करने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा कराया गया ।

न्यानपंचायत स्तर पर ये जिम्मेदारी नोडल संकुल शिक्षक को दी गई थी। अंडिला न्यायपंचायत के नोडल तेज नारायण कुशवाहा की अगुवाई में इन खेलों का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व ब्लॉक व्यायाम शिक्षक श्री रूप कुमार एवम् अन्य संकुल शिक्षकों का पूर्ण सहयोग रहा।

आयोजन मेे , प्राथमिक स्तर तथा जूनियर स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमे कबड्डी जूनियर बालक वर्ग तथा बालिका वर्ग मेे उच्च प्राथमिक विद्यालय अंडिला, विजेता तथा यूपीएस अकुबा की टीम यूपी विजेता रही,,, वहीं प्राथमिक बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय डेहरी की टीम विजेता रही। प्राथमिक बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक अकूबा विद्यालय की बालिकाओं का कब्जा रहा।

खो खो मेे यूपीएस अकुबा की टीम विजेता रही , वहीं एथेलेटिक्स में प्राथमिक वर्ग मेे 50, 100, 200 मीटर तथा जूनियर वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर, तथा 400 मीटर की दौड़ आयोजित की गई। दौड़ में बालिका वर्ग में शिवानी, संजना, दीपाली, प्रज्ञा, पूजा, अर्पिता, ने गोल्ड मेडल जीता, वहीं बालक वर्ग में संगम कुमार , अभय राजभर, रोहित राजभर, ने गोल्ड मेडल पे कब्जा जमाया, अन्य विजेताओं मेे सूरज, विशाल, गुड़िया, आदि खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत से मेडल अपने नाम किया।

सभी विजेता खिलाड़ियों को उच्च प्राथमिक विद्यालय अकुवा के प्रधानाध्यापक श्री राधेश्याम सिंह द्वारा मेडल दे कर सम्मानित किया गया,। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए श्री तेज नारायण कुशवाहा, नोडल शिक्षक संकुल ने सभी शिक्षक संकुल यथा श्री अनिल कुमार, श्री राजकुमार, श्री हामिद अंसारी, एवम् श्री राधेश्याम जी , श्री रूप कुमार जी जिनके निर्देशन में ये कार्यक्रम हुआ, उन सभी शिक्षकों को धन्यवाद प्रेषित किया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में न्याय पंचायत अंडिला के विभिन्न विद्यालयों से आए सभी शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा, जिसमें श्री राजेश कुमार श्री महंत कुशवाहा श्री, अनिल कुमार श्री अविनाश उपाध्याय श्री बलवंत सिंह, राजीव कुमार, श्री सतीश कुमार श्री अजय मणि, श्री गिरीश कुमार सिंह, श्रीमती ममता देवी श्री आलोक कुमार , शारीरिक शिक्षा अनुदेशक श्री चन्द्र शेखर, शशिप्रकाश यादव श्री रमेंद्र नाथ आदि कार्यक्रम मेे उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़