आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। जनपद गोण्डा के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में ”न्याय दिवस” का आयोजन किया। जिसमें विगत दिवस में मुकदमा एवं अन्य मामलों मे प्राप्त शिकायतों के 16 प्रकरणों के शिकायतकर्ताओं /पीडित पक्ष एवं मामले से सम्बन्धित विवेचना अधिकारी को बुलाया गया था। जिसमें 13 शिकायतकर्ता/ पीडित पक्ष एवं सम्बन्धित जाँच अधिकारी उपस्थित हुए। पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने उपस्थित 13 प्रकरणों के शिकायतकर्ता/पीडित पक्ष की शिकायतों को सुनकर अभिलेखों की समीक्षोपरान्त मौके पर ही तत्काल निस्तारण कराया गया।
अपरिहार्य कारणवश से ”न्याय दिवस” में अनुपस्थित शिकायतकर्ताओं के प्रकरणों में आगामी ”न्याय दिवस” में उपस्थित होने हेतु तिथि नियत की गई है।एसपी गोण्डा की इस अनोखी पहल की आम जनमानस में निरन्तर प्रशंसा की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."