आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत बाइक की टक्कर लगने से एक सफाई कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उसके सहयोगियों स्थानीयजनों के सहयोग से जिला अस्पताल गोंडा ले जाया गया। जहां पर हालत गम्भीर होने का हवाला देते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सक ने चोटिल सफाईकर्मी को लखनऊ मेडिकल कालेज स्थित ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक कर्नलगंज ब्लाक क्षेत्र के रामगढ़ गांव में तैनात सफाईकर्मी 42 वर्षीय कमल किशोर सिंह बाइक द्वारा किसी काम से गोंडा जा रहे थे इसी बीच चौरी चौराहे के समीप किसी अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर सफाई कर्मी संघ के अध्यक्ष रवि कुमार गोस्वामी अपने अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल अपने सहयोगी कमल किशोर सिंह को निजी वाहन द्वारा जिला चिकित्सालय गोण्डा पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक के अनुसार करनैलगंज तहसील क्षेत्र के बरवालिया गांव निवासी कमल किशोर के हाथ और पैर में फैक्चर बताया जा रहा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."