आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। परसपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम उतरौला निवासी रामानंद नामक व्यक्ति ने माँ वाराही कृपा से मनोकामना पूर्ण होने पर देवभूमि प्रणाम करते हुए दर्शन को मन में ठान लिया। जिसके लिए श्रद्धालु ने शारदीय नवरात्रि में बुधवार को भूमि पर लेटकर वाराही धाम पहुंचने के लिए यात्रा प्रारंभ किया है।
श्रद्धालु रामानन्द ने बताया कि विकास खण्ड परसपुर में उसके पैत्रिक गाँव उतरौला से मां वाराही धाम की दूरी तकरीबन 21 किलोमीटर है। आदिशक्ति मां वाराही की कृपा से श्रद्धालु की पूर्व में माँगी गई मन्नतें पूर्ण होने पर उसने भूमि पर लेटकर दण्डप्रणाम करते हुए मां वाराही के दर्शन करने के लिए मन में ठान लिया।
श्रद्धालु ने बुधवार को मां वाराही धाम जाने के लिए अपने गांव उतरौला से लेटकर देव भूमि प्रणाम करते हुए यात्रा प्रारंभ किया। परसपुर कस्बा के बेलसर मार्ग पर यात्रा के दौरान गुरुवार की सुबह श्रद्धालु ने बताया कि उसने मनोवांछित फल के लिए वाराही माता से मिन्नतें किया था। जो आदिशक्ति मां वाराही की कृपा से उसकी मनोकामना पूरी हुई। जिसके बाद उसने देव भूमि प्रणाम करते हुए यह दर्शन यात्रा प्रारंभ किया।
श्रद्धालु रामा नंद ने बताया कि वह परसपुर कस्बा से बेलसर मार्ग के चरहुवां, अहेट, चंगेरी होकर उत्तरी भवानी दरबार मुकुंद पुर पहुँचकर मां वाराही का दर्शन करेगा। श्रद्धालु ने बताया कि नवरात्रि के पंचमी तिथि को वाराही धाम पहुंचकर आदिशक्ति का दर्शन करेगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."