Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 12:27 am

लेटेस्ट न्यूज़

बेरोजगार दामाद ने ससुराल में किया चोरी ; सास ने कराया मामला दर्ज

12 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश भावसार की रिपोर्ट 

नासिक। दूसरा बेटा माने जाने वाले दामाद ने अपने ही ससुराल के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

एक घटना सामने आई है कि एक बेरोजगार दामाद ने अपनी ससुराल के घर की चाबी चुरा ली और साढ़े दस लाख रुपये तक की चोरी कर ली. 

घटना नासिक के गंगापुर थाने की है और गंगापुर पुलिस ने संदिग्ध चोर के दामाद को गिरफ्तार कर लिया है. सास द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर दामाद के खिलाफ गंगापुर रोड थाने में चोरी का मामला दर्ज किया गया है. गंगापुर रोड पुलिस ने उसके पास से साढ़े दस लाख में से साढ़े नौ लाख के जेवर बरामद करने में सफलता हासिल की है.

गिरफ्तार संदिग्ध की पहचान आलोक दत्तात्रेय सानप के रूप में हुई है और वह मखमलाबाद रोड इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. सास मीरा शशिकांत गंभीरे का ब्यूटी पार्लर है और कुछ दिन पहले उन्होंने गंगापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि ध्रुवनगर स्थित उनके घर से साढ़े दस लाख के जेवर चोरी हो गए हैं.

इस बीच गंगापुर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसमें पुलिस को शिकायतकर्ता के ही दामाद का सीसीटीवी फुटेज मिला है. उसे गंगापुर पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. उस वक्त उसने पुलिस के सामने कबूल किया है कि उसने रात में अपनी सास के जेवर चुराए थे. दामाद सानप ने चोरी के 24 घंटे के भीतर 9.5 लाख रुपये मूल्य के 249 ग्राम सोने के आभूषण पोलिस ने बरामद किए. संदिग्ध आरोपी आलोक सानप ने कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर ली है और फिलहाल बेरोजगार है.

आलोक सनाप नियमित रूप से ससुराल में आता जाता रहता है। कुछ दिन पहले सास मीरा शशिकांत गंभीरे ने गंगापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि ध्रुवनगर में एक बंद घर की चाबी चुराकर साढ़े दस लाख के जेवर चोरी हो गए हैं. गंगापुर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसमें पुलिस को शिकायतकर्ता के ही दामाद का सीसीटीवी फुटेज मिला है. उसे गंगापुर पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. उस वक्त उसने पुलिस के सामने कबूल किया है कि उसने रात में अपनी सास के जेवर चुराए थे.

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़