Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 2:52 am

लेटेस्ट न्यूज़

झोल छाप डॉक्टर का बोरिया बिस्तर गोल ; भारी मात्रा में दवाएं और अन्य सामग्री जब्त

10 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : उपायुक्त के निर्देश पर चार दिन पूर्व जिले के कांडी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित एक ग्रामीण चिकित्सक के क्लिनिक में छापेमारी कर भारी मात्रा में दवा व अन्य सामग्री जब्त किया गया था।

गढ़वा जिला ड्रग इंस्पेक्टर अमरेश कुमार व उत्कलमणि पलामू रंजीत कुमार चौधरी गोड्डा द्वारा संयुक्त रुप से कांडी प्रखंड मुख्यालय अवस्थित मेहता क्लिनिक में सघन छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में क्लिनिक संचालक डॉक्टर राजेश्वर मेहता अपना क्लिनिक छोड़कर फरार हो गए थे।

छापेमारी टीम द्वारा डॉक्टर राजेश्वर मेहता के रूम पर भी सघन जांच की गई, जिसमें छापेमारी टीम को बड़े पैमाने पर दवाइयां, एक्सरे मशीन व कई प्रकार के दस्तावेज भी हाथ लगी।

जब्ती सूची के अनुसार सभी प्रकार की दवाइयां एक्सरे करने वाले उपकरण व हड्डी प्लास्टर करने वाले कई प्रकार की दवाइयां भी जप्त की गई थी। विदित हो कि इस क्लिनिक में हड्डी रोग का इलाज होता था। साथ ही यहां पर मशीन द्वारा एक्सरे भी किया जाता था।

उक्त डाक्टर द्वारा एक्सरे मशीन को कहीं दूसरे जगह रूम में रखकर ताला बंद कर दिया गया था। सूचना मिलते ही छापेमारी दल दो रूम को सील कर दिया था, जिसमें एक में मेहता का एक्सरे मशीन था। दूसरे कमरा में समृद्धि फ्रैक्चर क्लीनिक था, जिसका डॉ निर्भय कुमार मेहता हैं।

गुरुवार को जांच कमेटी दल प्रखंड मुख्यालय अवस्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने दोनों सील किए गए रूम को खोलकर उसमें रखे एक्सरे मशीन के साथ-साथ कई प्रकार की दवाइयां बैंडेज व फ्रैक्चर प्लास्टर करने वाला कई तरह के उपकरण को बरामद कर सीजर लिस्ट बनाया।

जिला प्रशासन द्वारा इस तरह के कार्यवाई को देख कांडी में अवैध रूप से चलाए जाने वाले किलनिक के संचालकों के बीच काफी भय व्याप्त है।

छापेमारी टीम में चिकित्सा प्रभारी डॉ गोविंद सेठ, दंडाधिकारी के रूप में सुरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, प्रकाश कुमार के अलावें कांडी थाना के एएसआई प्रबल कुमार मेहता दल बल के साथ मौजूद थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़