Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:47 pm

लेटेस्ट न्यूज़

काक्रोच से कमाई का ये अजब तरीका आपको हंसाएगा भी और समझाएगा भी बहुत कुछ

30 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश भावसार की रिपोर्ट 

नासिक। बासुंदी में कॉकरोच का वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए मिठाई की दो दुकानों के प्रबंधकों से फिरौती के दो मामले सामने आए हैं।

पहले मामले मे आरोपी ने सागर स्वीट्स के निदेशक दीपक चौधरी और रतन चौधरी से एक लाख रुपये की फिरौती वसूल की।

इस संबंध में रतन चौधरी की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया है कि 19 अगस्त को आरोपी अजय ठाकुर कॉलेज रोड स्थित सागर स्वीट्स में आया था। उस समय उसने दुकान से एक बासुंदी ली और उसमें कॉकरोच डाल दिए।

बासुंदी में कॉकरोच होने का बहाना करते हुए, उसने मालिक को वायरल करने और वीडियो को अन्न एवं औषधि प्रशासन को रिपोर्ट करने की धमकी दी। शिकायत न करने पर उसने मुझे 1 लाख रुपये देने की मांग की। बाद में 20 अगस्त को उसने फिर से मालिक को धमकाया और सागर स्वीट्स की गंगापुर रोड शाखा से फिरौती के रूप में 1 लाख रुपये ले लिया।

इस संबंध में सरकारवाड़ा पोलिस थाने में फिरौती वसूली का मामला दर्ज किया गया है और पुलिस उपनिरीक्षक पाटिल आगे की जांच कर रहे हैं।

गंगापुर थाना क्षेत्र के पाइप लाइन रोड स्थित मधुर स्वीट्स में सात सितंबर से 12 सितंबर के बीच दूसरा फिरौती वसूली का मामला सामने आया। इस जगह मधुर स्वीट्स में आरोपी अजय ठाकुर ने बासुंदी में पहले वाले तरीके से कॉकरोच डाल दिए और उसके मालिक मनीष मेघराज चौधरी से दो लाख रुपये की फिरौती मांगी। चौधरी ने जब फिरौती देने से इनकार किया तो उसने अन्न एवं औषधि विभाग में शिकायत दर्ज कराने और वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी।

उसने बार-बार फोन किया और कहा कि अगर आप मुझे दो लाख रुपये देंगे, तो हम मामला सुलझा लेंगे और खाद्य एवं औषधि प्रशासन के पास शिकायत दर्ज नहीं करेंगे। इस दौरान उसने फोन कॉल, व्हाट्सएप कॉल, मैसेज और वीडियो भेजकर दुकान बंद करने की धमकी दी और 50 हजार रुपये की फिरौती मांगी।

दुकान के मालिक ने इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि अजय ठाकुर ने खुद ही कॉकरोच को बासुंडी में फेंका था। इस बात की भनक लगते ही वह गंगापुर थाने पहुंचे और अजय ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया। सहायक पुलिस निरीक्षक सूर्यवंशी इस मामले में आगे की जांच कर रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़