Explore

Search
Close this search box.

Search

25 February 2025 12:57 am

लेटेस्ट न्यूज़

बच्चा चोर की अफवाह से बचने को लेकर एसडीपीओ ने की बैठक

40 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट

गढ़वा। जिला सभी थानों में उपायुक्त व एसपी के निर्देश पर बुधवार को थाना परिसर में बच्चा चोर की अफवाह से बचने को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी की अध्यक्षता में प्रखण्ड के प्रमुख, मुखिया, उप मुखिया, बीडीसी तथा वार्ड सदस्यों की बैठक किया गया.

बैठक में एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी ने कहा कि बच्चा चोर का अफवाह फैलाया जा रहा है. हम सभी लोगों को इस अफवाह पर ध्यान नहीं देना है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि इस तरह की किसी भी अफवाह पर आप लोग ध्यान नहीं दें .अगर कहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें. प्रशासन के द्वारा जांच कर त्वरित कार्रवाई किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में ना लें अगर कोई अनजान व्यक्ति दिखता है तो पकड़ कर उसके साथ मारपीट ना करें इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें.

एसडीपीओ ने कहा कि बच्चा चोर के अफवाह को लेकर सभी पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार,बीडीओ श्रवण राम,प्रमुख उर्मिला देवी,पूर्व प्रमुख रविन्द्र कुमार पासवान, शत्रुधन पांडेय,कुशदण्ड पंचायत के उप मुखिया मो सागिर आलम, पिपरडीह पंचायत के उपमुखिया असगर अंसारी,नरही उप मुखिया शारदा पासवान, कृष्णा राम, जमिल अंसारी, पूर्व मुखिया मुश्ताक़ अहमद शेख,सहित अन्य लोग शामिल थे.

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़