आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोंडा। कोतवाली मनकापुर में विसुही नदी के समीप अधेड का शव देखा गया जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को कोतवाली मनकापुर अंतर्गत बिसुही नदी के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव दिखाई दिया। जिसकी सूचना स्थनीयजनों ने पुलिस चौकी दतौली को दिया।
ग्राम ज्ञानीपुर राम प्रसाद के ग्राम प्रधान विजयधर द्विवेदी के पहुंचने पर उन्होने मृतक की पहचान अपने चाचा लालधर द्विवेदी 68 वर्ष के रूप में किया। उन्होंने बताया कि बीते तीन वर्ष से यह मानसिक रुप से बीमार चल रहे थे दो दिन पूर्व से ही वह घर से गायब थे इनकी खोज-बीन हो रही थी। आज उनका शव विसुही नदी के किनारे मिला है।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया।
इस बावत मनकापुर कोतवाल मनोज कुमार राय ने बताया कि मृतक का शिख्यात वर्तमान ग्राम प्रधान ज्ञानीपुर राम प्रसाद के चाचा के रुप में हुई है। शव को पीएम के लिये भेजा गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."