Explore

Search
Close this search box.

Search

28 December 2024 12:46 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मां के साथ सोई 12 दिन की नवजात बच्ची अचानक हो गई गायब…मामला कम चौंकाने वाला नहीं है….

33 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट 

गोंडा। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत पथवलिया के निबिहा मजरा से 12 दिन की बच्ची रहस्यमय हालात में गायब हो गई। बच्ची अपनी मां के साथ सोई थी। 12 दिन की बच्ची के गायब होने के बाद परिजन परेशान हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों ने पूछताछ की। मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेसिंक टीम ने भी छानबीन की। इसके बाद बच्ची की तलाश में कांबिंग शुरू की गई लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला है। उधर, एएसपी शिवराज ने बताया कि नवजात की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हैं। 

घर में दरवाजा न होने की वजह से परिजन जंगली जानवर द्वारा बच्ची को उठा लिए जाने की बात भी कह रहे हैं। हालांकि, कुछ लोग इसे बच्चा चोरी की घटना से जोड़कर देख रहे हैं। इसको लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। ग्रामीणों ने मुताबिक शनिवार रात बच्ची घर में मां के साथ सो रही थी। सुबह जब आंख खुली तो मां ने देखा बच्ची नहीं है। उसके पति परशुराम ने सुबह गांव वालों के साथ आस-पास के खेतों में खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला। 

इस पर पीड़ित परशुराम ने यूपी-112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। प्रधान प्रतिनिधि धनलाल दुबे भी पुलिस के साथ खेतों व तालाब मे खोजबीन में लगे रहे। नगर कोतवाली के अतिरिक्त इंस्पेक्टर अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़िता ने जंगली जानवर द्वारा बच्ची को उठा ले जाने की तहरीर दी है। बच्ची की तलाश सरगर्मी से की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़