Explore

Search
Close this search box.

Search

8 January 2025 3:02 am

लेटेस्ट न्यूज़

बालिग युवती ने रचाई प्रेमी संग शादी उधर इंस्पेक्टर पिता ने खड़ा किया अड़ंगा तो आगे पढ़िए क्या हुआ ?

36 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

लखनऊ। फेसबुक पर मुलाकात और प्यार होने के बाद सीतापुर (उत्तर प्रदेश) में तैनात इंस्पेक्टर की बेटी ने पंजाब के अबोहर पहुंचकर अपने प्रेमी से विवाह कर लिया और उसके साथ रहने ली।

उधर, मां ने पुलिस नें रिपोर्ट लिखा दी कि कोई उनकी बेटी को बहला फुसला कर भगा ले गया है। उत्तर प्रदेश की पुलिस जब अबोहर पहुंची तो लड़की पति के साथ रहती मिली। मामला जब अदालत पहुंचा तो वहां अदालत ने बालिग लड़की का साथ दिया और उसके बयान पर उसे पति के साथ रहने भेज दिया।

सीतापुर से अबोहर आई प्रियंका
जानकारी के अनुसार अबोहर के गांव शेरगढ़ में रहने वाले मांगी लाल की उत्तर प्रदेश के सीतापुर की रहने वाली प्रियंका तिवारी से फेसबुक पर दोस्ती हुई, जो बाद में प्यार में बदल गई।

दोनों ने शादी रचाने का फैसला किया और छह सितंबर को उत्तर प्रदेश से अबोहर आई प्रियंका ने मांगी लाल से शादी कर ली।

प्रियंका तिवारी के पिता विजय कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। इसी बीच आठ सितंबर को प्रियंका की मां मंजू तिवारी ने सीतापुर पुलिस को उसकी बेटी को बहला फुसला कर भगा ले जाने के आरोप में मामला दर्ज करवाया।

पिता ने अदालत में लड़की दिमागी हालत कमजोर बताई
इस शिकायत के बाज थाना सीतापुर के सब इंस्पेक्टर समय सिंह पुलिस पार्टी के साथ शुक्रवार को खुइयां सरवर थाने पहुंचे। यहां से चौकी पटी सदीक प्रभारी जगराज सिंह अपनी टीम के साथ गांव शेरगढ़ पहुंचे और प्रियंका तिवारी को अदालत में पेश किया।

लड़की के पिता विजय तिवारी ने भी अपना वकील अदालत में पेश किया और लड़की की दिमागी हालत कमजोर बताई।

वहीं, प्रियंका तिवारी ने अपने बयानों में बताया कि वह बालिग है और वह अपने पति मांगी लाल के साथ रहना चाहती है। इसके बाद अदालत ने उसे मांगी लाल के साथ भेज दिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़