Explore

Search

November 2, 2024 5:07 am

चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए, टर्र-टर्र करने लगते हैं बरसाती मेंढक; पढ़िए किसने किसको कहा ?

4 Views

पवन सिंह की रिपोर्ट

उन्नाव, अपने विवादित बयानों और तल्ख टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा के फायर ब्रांड नेता सांसद साक्षी महाराज ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि, जिनके बाप-दादाओं ने देश को तोड़ा था, उसके टुकड़े कर दिए थे, वह किस मुंह से भारत जोडऩे की बात कर रहे हैं। उन लोगों को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए।

शनिवार रात एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सांसद ने मीडिया के सवालों पर कहा कि भारत को जोडऩे का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे और सीएम और पूर्व सीएम की मुलाकात पर कहा कि जब बरसात होती है तब कुछ बरसाती मेंढक टर्र-टर्र करने लगते हैं।

2024 आ रहा है तो बरसाती मेंढकों को टर्र टर्र कर लेने दीजिए। सांसद ने मदरसों के सर्वे को लेकर ओवैसी पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी का ये निर्णय सही है।

मैं उनका धन्यवाद करुंगा, पहले भी कहता आ रहा हूं, कुछ मदरसे भी आतंकियों के अड्डे हैं, लेकिन मेरे बयान को विवादित कहा गया था। अब सही तरीके से जांच होनी चाहिए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."