Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 6:08 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“मुस्लिमों का साथ छोड़ो वरना…” साहित्यकार कविता अरोड़ा को मिली फोन पर धमकी, जानें पूरा मामला

51 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

उत्तर प्रदेश के बरेली की रहने वाली साहित्यकार कविता अरोड़ा को धमकी दी गई कि यदि उन्होंने मुस्लिमों का साथ नहीं छोड़ा या उनके साथ काम करना नहीं बंद किया तो उन्हें एसिड डालकर जला दिया जाएगा। इसके अलावा उनके घर को भी फूंकने की धमकी दी गई है। फिलहाल कविता अरोड़ा, गायक उस्ताद राशिद खां (Ustad Rashid Khan) की एकडेमी में डीन हैं।

डॉ. कविता अरोड़ा ने दर्ज कराई FIR

जानकारी के मुताबिक, डॉ. कविता अरोड़ा ने खुद को मिली धमकी के बाद बरेली की इज्जतनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कविता अरोड़ा के पति नेवी में सेवाएं दे रहे हैं और वह घर पर अपनी बेटी के साथ रहती है। पुलिस उस नंबर की जांच कर रही है जिससे धमकी दी गई थी।

धमकाने वाले ने कही ऐसी बातें

शिकायत में कविता अरोड़ा ने बताया है कि उन्हें कई बार अज्ञात नंबर से फोन कर धमकी दी गई कि “अगर तुमने मुस्लिमों का साथ नहीं छोड़ा…और उनके साथ काम करना नहीं बंद किया तो तुम्हें एसिड अटैक कर जला दिया जाएगा।” धमकाने वाले ने कविता अरोड़ा का घर फूंकने की धमकी भी दी है। इज्जतनगर पुलिस को लिखित शिकायत देकर बताया कि वह प्रख्यात शास्त्रीय गायक उस्ताद राशिद खां की अकादमी में डीन पद पर इस समय सेवाएं दे रही हैं।

कविता अरोड़ा ने रखी अपनी बात

फोन पर धमकी मिलने के बाद कविता अरोड़ा ने एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि “मैंने अब तक पूरे करियर में कोई ऐसा काम नहीं किया है, जिससे समाज के किसी भी वर्ग को तकलीफ हो। मैं किसी पार्टी के न पक्ष में हूं और नहीं विपक्ष में। कविता ने आगे कहा कि उन्होंने साहित्यकार के बनाते हमेशा सरकारी मंचों पर अपनी प्रस्तुति दी है लेकिन अब मैं डरी हुई हूं।

धमकी के मामले में क्या बोली पुलिस ?

एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि महानगर कालोनी की रहने वाली कविता अरोड़ा ने इज्जतनगर थाने में शिकायत की है कि उनको फोन पर एसिड अटैक और घर जलाने की धमकी दी गई है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और धमकी देने वाले शख्स को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़