विरेन्द्र खत्री की रिपोर्ट
हसपुरा/औरंगाबाद। डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रुप में औरंगाबाद के हसपुरा प्रखंड अंतर्गत बाला बिगहा मध्य विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बाल प्रतियोगिता, गीत-संगीत, देशभक्ति, लघु नाटक, नृत्य प्रस्तुत किया गया। साथ ही बेस्ट आवार्ड से दर्जनों शिक्षक सम्मानित किए गए। छात्रों ने शिक्षकों को उपहार भेंटकर उनका सम्मान किया। हेडमास्टर शमशेर आलम ने सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत व सम्मानित किया।
इसी विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए प्रधानाध्यापिका नजमा खातून, सहायक शिक्षक बिंदेश्वर सिंह और रमेश कुमार सिंह को बीडीओ अभय कुमार ने अंग-वस्त्र से सम्मानित किया। उन्होंने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। गुरुवर तेरे चरणों में स्वागत गीत प्रस्तुत कर छात्रों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दी। भारत की बेटी देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर अभिभावकों को भावविभोर कर दिया। जीना है तो पापा, शराब नही पीना लघु नाटक प्रस्तुत कर छात्राओं ने शराब नही पीने का संदेश दी। संचालन शिक्षक असलम खलीफा ने की।
शिक्षक मो. अलाउद्दीन अंसारी, महेंद्र राम, अरमान अहमद, सायरा बानो, अनीता कुमारी, असलम खलीफा, मो. नौशाद आलम, प्रमीला कुमारी, जुबैदा प्रवीण, शाहीन प्रवीण, साजदा खातुन, सीमा प्रवीण को बेस्ट टीचर का आवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इकरा खातून, नाजमीन प्रवीण, अंशु कुमारी, चांदनी कुमारी, समीर खां, असलम आलम सहित कार्यक्रम में शामिल हुए सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."