Explore

Search

November 1, 2024 9:04 pm

खेल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए दी जा रही बालिकाओं को प्रशिक्षण

1 Views

विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट

हसपुरा/औरंगाबाद। जूनियर रग्बी स्टेट चैंपियन फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड अंतर्गत बहादुर बिगहा गांव के खेल मैदान में प्रखंड के महिला और पुरूष खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। चार दिवसीय प्रतियोगिता 9 से 12 सितंबर तक अरवल जिला में आयोजित होना है। गुप्ता मेहता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दी जा रही खिलाड़ियों को प्रशिक्षण पटना के नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट राजेश कुमार प्रशिक्षण दे रहे है।

रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विकास कुमार रंजन, सचिव विपिन कुमार रंजन, विनोद कुमार शाक्य, धनंजय कुमार, गजेंद्र शर्मा ने निरीक्षण किया। अध्यक्ष ने बताया कि 8 सितंबर तक इन सभी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके बाद उसी दिन दाउदनगर से पदाधिकारीयों द्वारा इन्हें शुभकामनाएं देकर अरवल के लिए रवाना कर दिया जाएगा।

ट्रेनर ने बताया कि 12 महिला और 12 पुरुष खिलाड़ी में 7-7 खिलाड़ी शामिल होगें। 5-5 खिलाड़ी अतिरिक्त में रखा जाता है। रग्बी खेल के बारे में बताया कि यह खेल काफी जोर और जिद्दारी का खेल है। काफी मेहनत करना होता है और ताकत की भी आजमाइश की जाती है। उम्मीद है खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन करेंगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."