Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 12:43 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मवेशी को बचाने में हुई बाइक दुर्घटना से एक की मौत

46 पाठकों ने अब तक पढा

विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट

हसपुरा/औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना के पीरु-रघुनाथपुर रोड में एक भैंस को बचाने में एक बाइक दुर्घटना हो गई। इसमें हसपुरा थाना के मकबुलपुर गांव के स्व. सरयू सिंह का 45 वर्षीय बेटे सचितानंद सिंह की मौत हो गई। जबकि इस दुर्घटना में अरवल जिले के करपी थाना अंतर्गत पीढ़ो गांव के रामवतार साव घायल हो गए। सड़क पर बेहोश देखकर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए लाया गया। परन्तु चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद, एएसआई रामचंद्र पासवान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आकर घटना की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मौत की खबर मिलते ही पत्नी बेबी देवी, बेटा दीपांशु कुमार दहाड़ मारकर रोते -बिलखते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। रोने की दहाड़ से सबकी आंखे नम हो गई।

प्रखंड प्रमुख विजय यादव, दंत चिकित्सक डा. विपिन कुमार, दाउदनगर जदयू अध्यक्ष दीपक कुमार उर्फ गुंजन, हसपुरा मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष राकेश कुमार, जदयू नेता राजेंद्र सिंह, संजय कुमार, ब्रजेश कुमार, शिक्षक सिंकदर कुमार सहित दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आकर पीड़ित परिवार को मिलकर सांत्वना दी।

जानकारी के अनुसार मृतक करपी थाना के पीढ़ो गांव में खेती किए हुए थे। अपने मित्र रामवतार साव के साथ खेत को देखने पीढ़ो जा रहे थे। इसी दौरान रघुनाथपुर गांव के कब्रिस्तान के समीप अचानक एक भैंस आ गई। जिससे इनका संतुलन बिगड़ गया और बाइक दुघर्टनाग्रस्त हो गया। थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि मृतक के सर पर काफी गहरा चोट लगा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़