Explore

Search

November 2, 2024 2:57 am

नशे में टुन्न राजस्व कर्मचारी कर रहे थे कुछ ऐसा कि फैल गया रायता और फिर पढ़िए क्या हुआ आगे ?

1 Views

मृदुला सिन्हा की रिपोर्ट 

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के सन्हौला अंचल के राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक वीरेंद्र लाल को शराब पीकर अभद्र व्यवहार करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सन्हौला अंचल कार्यालय में बुधवार को शराब पीकर आए प्रभारी अंचल निरीक्षक वीरेंद्र लाल के पास मिहिक लाल यादव नाम का एक व्यक्ति आया और अपनी जमीन के लंबित दाखिल-खारिज की समस्या का समाधान करने की गुहार लगाने लगा। इस बात पर अंचल निरीक्षक आग-बबूला हो गया और उक्त व्यक्ति को गाली देना शुरू कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि इस दौरान उसके मुंह से शराब की बदबू आने से आसपास के लोग आक्रोशित हो गए और मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अंचल निरीक्षक को थाने पर लाकर ब्रेथ इन्हेलर से जांच करवाई, जिसमें उसके द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई।

सूत्रों ने बताया कि सन्हौला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी उसकी जांच कराए जाने के दौरान अंचल निरीक्षक के शराब पीने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."