Explore

Search
Close this search box.

Search

8 January 2025 10:51 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अनियंत्रित स्कूल वाहन पेड़ से टकराया, बच्चे हुये चोटिल, शिक्षिका बेहोश

27 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। शिवदयाल गंज क्षेत्र के गौरिया ग्राम सभा में संचालित कृष्णा कान्वेंट पब्लिक स्कूल का वाहन बच्चों को विद्यालय से घर छोड़ने जा रहा था, अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे पेड़ से जा टकराया जिससे बस में सवार नौनिहाल छात्र छात्राएं चोटिल हो गये। वाहन में सवार शिक्षिका भी सदमे को देख बेहोश हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वाहन में क्षमता से अधिक बच्चे सवार होने की वजह से उक्त घटना घटित हुई। कानून व्यवस्था की लचर व्यवस्था के चलते कान्वेंट स्कूलों में बच्चों को ढोने वाले अनफिट/ डग्गामार वाहनों से बच्चों को लाने व लेजाने का काम निरन्तर किया जा रहा है जिससे आये दिन घटनाएं होती रहती है। परिवहन विभाग की मिलीभगत से स्कूली बसों का गोरखधंधा निरन्तर फल फूल रहा है जिससे नौनिहालों का भविष्य हमेशा खतरे में बना रहता है।

इस घटना के बाबत कृष्णा कान्वेंट पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य महेश मौर्या से जानकारी करने पर उन्होंने घटना होना तो स्वीकार किया है पर किसी बच्चे को चोटिल होने की जानकारी होने से अनभिज्ञता जताई।

स्थानीय लोगों की माने दिन के करीब 2:00 बजे उक्त विद्यालय से बच्चों को छोड़ने के लिए निकल वाहन विद्यालय से कुछ ही दूरी पर पहुंचा था कि तभी अचानक एक तेज आवाज के साथ सड़क के किनारे लगे पेड़ से जा टकराया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक बच्चो में चीखपुकार मच गई। शिक्षिका चिल्लाते देख आनन फानन में स्थानीय जनों ने पहुंचकर बच्चों व शिक्षिका को बाहर निकाला जहाँ कुछ बच्चों के सिर से खून बह रहा था वहीं दहशत के मारे शिक्षिका मौके पर ही बेहोश हो गई।

इस बावत वाहन चालक संजय ने बताया कि गाड़ी का ब्रेक फेल हो जाने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया। स्कूल से निकल रहे बच्चों को बचाने के चक्कर में वाहन पेड़ से टकरा गई। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना विद्यालय के प्रधानाचार्य को दे दी गई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़