Explore

Search

November 3, 2024 3:06 am

उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने किया सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण

5 Views

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान गुरुवार को उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन ब्रजेश पाठक द्वारा विकासखंड इटियाथोक के ग्राम पंचायत संझवल स्थित अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण करने के पश्चात ग्राम पंचायत पारा सराय में पंचायत भवन, करुवापारा में शौचालय व अमृत सरोवर तालाब तथा स्कूल व पानी टंकी का निरीक्षण किया। तदुपरान्त जिला चिकित्सालय, निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज, एलएनटी प्रीकास्ट यार्ड सहित कई अन्य विभागों में सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।

जिला चिकित्सालय निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड, महिला वार्ड जनरल वार्ड में पहुंचकर साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया तथा अस्पताल में आने वाले आमजन को बेहतर सुविधा मुहैया कराने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया।

निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का जायजा लेते हुए कार्यदायी संस्था को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समयावधि के भीतर कार्य पूर्ण किए जाने तथा परियोजना की समस्त जानकारी संबंधित बोर्ड पर लगाए जाने का निर्देश दिये है।

वहीं कार्यक्रम के दौरान शहर में स्थित गांधी पार्क के टाउन हॉल में राष्ट्रीय पोषण माह का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया तथा वहां पर उपस्थित गर्भवती महिलाओं का गोद भराई व बच्चों का अन्नप्राशन कार्यक्रम उप मुख़्यमंत्री जी द्वारा किया गया तथा वहां पर उपस्थित विभाग के सभी महिलाओं को मंत्री जी ने अपने संबोधन में सुझाव देते हुए सराहना की तथा लखनऊ रोड पर स्थित चौरी चौराहा के निकट कार्यदाई संस्था एलएनटी के प्रीकास्ट यार्ड का निरीक्षण किए निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यों में तेजी लाएं ताकि समय से इस महत्वपूर्ण परियोजना को पूर्ण किया जा सके।

इस अवसर पर विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह, कटरा बाजार बावन सिंह, मेहनौन विनय कुमार द्विवेदी, गौरा प्रभात वर्मा, तरबगंज प्रेम नारायण पांडेय, करनैलगंज अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रश्मि वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, सांसद प्रतिनिधि कैसरगंज संजीव सिंह, सांसद प्रतिनिधि गोंडा रमाशंकर मिश्र, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, डीसी एन आरएलएम, डीसी मनरेगा, अधिशासी अभियंता जल निगम, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा संबंधित कार्यदाई संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."