ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट
बलिया। गड़वार ब्लॉक के डवाकरा हाल परिसर में बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा आँगनबाड़ी राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का ब्लॉक प्रमुख अतुल प्रताप सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यक्रतियों को सम्बोधित करते हुए सीडीपीओ राहुल कुमार ने प्रत्येक सप्ताह की गतिविधियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के समेकित विकास पर जोर डालना तथा समाज में कुपोषित बच्चों के सुपोषण के प्रति जागरूकता फैलाना है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ती राज कुमारी पाण्डेय द्वारा विभिन्न प्रकार के पोस्टर्स और खूबसूरत रंगोली बना कर मुख्य अतिथि सहित वहां मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया पोस्टर और रंगोली का थीम बच्चों का पोषण और स्वच्छता तथा शिशु को ऊपरी आहार, यानी सही पोषण देश रोशन था, आंगनवाड़ी कार्यक्रतियों ने जागरूकता रैली भी निकाला।संचालन मोहन सिंह ने किया।
इस मौके पर अमरदेव सिंह,विनय चौरसिया,मुख्य सेविका कांति श्रीवास्तव, राजकुमारी पांडेय सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मौजूद रहीं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."