ईसम सिंह की रिपोर्ट
फतेहाबाद, सोनाली फोगाट मर्डर मामले में गोवा पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। गोवा पुलिस ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि आरोपित सुधीर सांगवान सोनाली फोगाट को जबरदस्ती लिक्विड पिलाता नजर आ रहा है। आशंका जताई जा रही है कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रही लिक्विड ड्रग्स है। सांगवान सोनाली को ले जाते दिख रहा है। इसमें सोनाली लड़खड़ा रही है।
पत्रकारवार्ता में बोले आईजी, आरोपितों ने भी किया ड्रिंक में कुछ मिलाया
गोवा पुलिस के डीजीपी जसपाल सिंह ने दैनिक जागरण से बातचीत में इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि अगले चौबीस घंटे में दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर दिया जाएगा। हालांकि अभी गोवा पुलिस ये साफ नहीं कर रही है कि वो आरोपितों का कितने दिन का रिमांड मांगेंगे और किस आधार पर रिमांड मांगा जाएगा।
लेकिन गोवा पुलिस के सूत्र बता रहे हैं कि गोवा पुलिस जल्द ही आरोपितों को लेकर घटनास्थल का भी निरीक्षण करने पहुंचेगी। इस दौरान फोरेसिंक विभाग की एक विशेष टीम भी आरोपितों के साथ रहेगी। माना जा रहा है कि ऐसा क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए ऐसा कर सकती है।
दूसरी ओर गोवा आईजी ओमबीर सिंह बिश्रोई ने पत्रकारों से बातचीत में बताया है कि सीसीटीवी में कुछ फुटेज मिली है जिसकी जांच की जा रही है। ये सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपितों ने ये भी कबूल किया है कि उन्होंने जानबूझकर सोनाली फोगाट के ड्रिंक में कुछ मिलाया और उसे सोनाली को जबरदस्ती पिलाया।
क्या है एमडीएमए?
एमडीएमए (मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथाम्फेटामाइन) को केवल एमडी या एक्स्टसी भी कहा जाता है। यह एक खतरनाक ड्रग्स है। इस मादक पदार्थ के बारे में कहा जाता है कि यह 2500 से 3000 हजार रुपए प्रति ग्राम में बिकता है और कोकीन के बाद सबसे महंगा ड्रग है। डॉक्टरों का कहना है कि एमडीएमए का नशा सिर पर चढ़ जाता है और लगातार इसके सेवन से तनाव रहने लगता है। यह नशा करने वाला धीरे-धीरे डिप्रेशन में चला जाता है। आज की युवा पीढ़ी के लिए एमडीएमए एक मशहूर पार्टी ड्रग है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इसे इस्तेमाल करने के बाद ऑक्सीटोसिन और डोपेमिन जैसे हैप्पी हॉर्मोन रिलीज होते हैं और शरीर में काफी एनर्जी महसूस होती है। इसका अधिक इस्तेमाल मौत का कारण भी बन सकता है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."