परवेज़ अंसारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) की हालत में सुधार है, लेकिन इसे संतोषजनक नहीं माना जा रहा है। बृहस्पतिवार को राजू श्रीवास्तव के होश में आने की खबरें आईं, लेकिन चंद घंटों बाद ही एम्स ने गैर आधिकारिक बयान में कह दिया कि राजू श्रीवास्तव को होश नहीं आया।
राजू श्रीवास्तव के बारे में बृहस्पतिवार को अफवाह उड़ाई गई कि उन्हें होश आया और उन्होंने नर्स और पत्नी से बातचीत की। विशेषज्ञ डाक्टरों की मानें तो यह संभव नहीं है, क्योंकि वेंटिलेटर पर शख्स का ऑक्सीजन मास्क नहीं हटाया जा सकता है, ऐसे में बात करने का तो सवाल ही नहीं हैं।
इसके साथ ही यह भी अफवाह है कि उन्होंने नर्स से इशारों में बात की। यह भी कहा जा रहा है कि उन्होंने बात भी की है। यह संभव नहीं है। जानकारों की मानें तो जब राजू श्रीवास्तव लाइफ सपोर्ट सिस्टम यानी वेंटिलेटर पर हैं तो वह बात कर ही नहीं सकती हैं। हैरत की बात यह है कि आइसीयू रूम में नर्स और डाक्टर स्टाफ के अलावा किसी को जाने की इजाजत नहीं होती है तो पत्नी से बात कैसे की?
क्या ऑक्सीजन लेवल हो गया सामान्य?
इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है कि ऑक्सीजन मास्क, यह इसलिए लगाया गया है कि क्योंकि राजू श्रीवास्तव के ब्रेन में ऑक्सीजन नहीं जा रहा है। डॉक्टरो का कहना है कि राजू श्रीवास्तव के ब्रेन के 2 हिस्सों में ऑक्सीजन सप्लाई ठीक तरीके से हो रही है। लेकिन तीसरे हिस्से… जिसे फोरब्रेन यानी दिमाग का ऊपरी हिस्सा कहा जाता है यहां ऑक्सीजन न पहुंचने की वजह से वे होश में नहीं आ पा रहे हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."