Explore

Search

November 1, 2024 3:11 pm

दलित लड़की ने छेड़छाड़ करने से रोका तो लड़कों ने बेल्ट से कर दी पिटाई ; पढ़िए क्या है मामला?

1 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

हमीरपुर।  जिले में तीन दलित छात्राओं ने आरोप लगाया है कि कुछ लड़के कई दिनों से उनके साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। इसका विरोध करने पर उन लोगों ने उनकी बेल्ट से बुरी तरह पिटाई कर दी। लड़कियों ने इसके बारे में घर वालों को बताया तो सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिले में अभी कुछ दिन पहले ही सिटी फारेस्ट में एक युवा जोड़े के साथ ऐसी हरकतें की गई थीं। इसको लेकर काफी हंगामा हुआ था।

छात्राओं का आरोप है कि आरोपियों ने पहले उनको खूब गालियां दीं और उसके बाद उनकी बेल्ट से पिटाई की। पुलिस का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से जिले में इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं। इसको लेकर पुलिस-प्रशासन गंभीर है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

फिलहाल छात्राओं की तहरीर के आधार पर मारपीट करने वाले आरोपी छात्रों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 323, 504, 506 व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी पीड़ित छात्राओं का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।

महिलाओं की सुरक्षा मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में सबसे ऊपर है

यूपी में इस तरह की घटनाओं पर सोशल मीडिया में भी कमेंट आ रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएम पद की शपथ लेने के तुरंत बाद ही कहा था कि उनकी प्राथमिकता में महिला सुरक्षा सबसे ऊपर है।

सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जताते हुए दोषियों के खिलाफ तुरंत एक्शन लेने की मांग की है। लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। आरोपियों की तरफ से समझौते का दबाव डालने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए।

अदिति पाठक नाम के एक यूजर ने लिखा, “ये बिल्कुल गलत है…दलित हो या कोई शिड्युल्ड कास्ट… ये बेटियां हमारी हैं…हिंदू भाई लोग अपनी बेटियों के लिए कुछ करें।” अजय कुमार यादव ने लिखा, “खुद को हिंदू समझने वाले ओबीसी, एससी, एसटी वालों को बहुत-बहुत शुभ कामनाएं, अब आप की बहनों और बेटियों को भी छोड़ा जा रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."