Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 9:06 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बन्दूक से चली गोली, उड़ गया पूर्व प्रधान के पुत्र का चेहरा, जानिए कैसे घटित हुई घटना

46 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट 

परसपुर गोण्डा। स्थानीय थाना क्षेत्र परसपुर अंतर्गत रूपीपुरवा विशुनपुर कला गांव निवासी पूर्व ग्राम प्रधान पुत्र की गोली लगने से मौत हो गयी।गोली की आवाज सुनते ही परिजनों में चीख पुकार मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विशुनपुर कला गांव की पूर्व प्रधान रही राजमती मिश्रा पत्नी धनलाल मिश्रा के पुत्र सन्तोष मिश्रा अपनी लाईसेंसी बन्दूक की साफ सफाई कर रहा था कि तभी अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन सशंकित हो गये।परिजनों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो घटना देखकर स्तब्ध रह गये। बन्दूक से निकली गोली से मृतक का चेहरा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

मृतक के पिता धनलाल मिश्रा की सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना परसपुर प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह एवम क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज मुन्ना उपाध्याय ने परिजनों व ग्रामीणजनों से जानकारी हासिल करते हुए घटनाक्रम से सम्बंधित शस्त्र को कब्जे में ले लिया गया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।

इस बावत सीओ मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या उक्त प्रकरण आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है फिर भी प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए निकटतम यूनिट के द्वारा विभिन्न पहलुओं पर जाँच की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़