सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में बीजेपी नए अध्यक्ष की तलाश में जुटी है। इसी बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक ट्वीट कर लिखा कि ‘संगठन सरकार से बड़ा है’। उनके इस ट्वीट के बाद हलचल तेज हो गई है। काफी समय से उनका नाम प्रदेश अध्यक्ष की रेस में आता रहा है और ऐसे में संगठन को सरकार से बड़ा बताने वाले उनके ट्वीट के बाद सियासी गलियारे में इस बात की अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि आखिर डिप्टी सीएम किस ओर इशारा करना चाहते हैं।
केशव प्रसाद मौर्य ने हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। उसके बाद ही उनके बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने की चर्चाएं तेज हो गईं थीं।
यूपी से लेकर दिल्ली तक के पार्टी कार्यकर्ताओं को इंतजार है कि आखिर यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा। हांलाकि राजनीतिक गलियारों में केशव प्रसाद मौर्य के नाम पर मुहर लगना तकरीबन तय माना जा रहा है।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=nueVhHIwiHI[/embedyt]
अयोध्या में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को कहा था कि भाजपा उत्तर प्रदेश में 2024 में 80 लोकसभा सीट जीतेगी। इससे पहले उन्होंने राम लला और बजरंगबली के दरबार में माथा टेकने के साथ ही साथ विकास कार्यों का जायजा लिया था।
10 दिन पहले पार्टी ने केशव प्रसाद मौर्य को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें विधान परिषद में नेता सदन बनाया गया है। बता दें कि पहले ये जिम्मेदारी स्वतंत्रदेव सिंह के पास थी। स्वतंत्र देव ने पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया, उसके बाद उनसे विधान परिषद के नेता सदन की जिम्मेदारी भी पार्टी ने वापस ले ली थी। कुछ दिन पहले मौर्य ने दिल्ली में पार्टी हाईकमान से भी मुलाकात की थी।
बता दें, यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान केशव प्रसाद मौर्य बड़े चेहरे के तौर पर जनता के सामने रहे हैं। भले वो अपना चुनाव खुद हार गए हों। कहा यह भी जाता है कि केशव प्रसाद मौर्य की संगठन में मजबूत पकड़ है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."