Explore

Search
Close this search box.

Search

8 January 2025 12:04 am

लेटेस्ट न्यूज़

टीकर के कुश्ती प्रतियोगिता में अनूप बने चैंपियन

33 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया।  जिला के बरहज थाना अंतर्गत बाबा इंद्रमणि जूनियर हाई स्कूल टीकर में दंगल आयोजित किया गया था। जो सुबह से ही पहलवानों को आना शुरू हो गया था जो प्रतियोगिता 11:00 बजे से लगभग शुरू हुआ।

इसमें मुख्य अतिथि- जिला पंचायत अध्यक्ष देवरिया- पंडित गिरीश चंद तिवारी ,(सलेमपुर सांसद) रविंद्र कुशवाहा ,(भागलपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि) संदीप सिंह, (लार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि) अमित सिंह( बबलू,) मुख्य रूप से रहे शेषनाथ कनौजिया (उप निरीक्षक बरहज), अजय यादव ,मयंक दुबे, अनुराधा मिश्रा, (ग्राम प्रधान) राजकुमार, शिवम दुबे, राहुल , मुलायम यादव ,पन्ना लाल यादव, सचिन यादव ,जय नारायण यादव, अखिलेश सिंह, यूपी केसरी जितेंद्र सिंह ,अमित सिंह ,पिंटू सिंह आदि उपस्थित थे।

सबसे पहले 57 केजी का कुश्ती हुआ जिसमें सुरेंद्र गोरखपुर प्रथम स्थान पर है और अनुज गोरखपुर दूसरे स्थान पर है। उसके बाद 61 केजी का कुश्ती हुआ जिसमें अनिल यादव गोरखपुर प्रथम स्थान पर है और विशाल मिर्जापुर दूसरे स्थान पर है। उसके बाद 65 केजी का कुश्ती हुआ जिसमें जनार्दन यादव रेलवे गोरखपुर प्रथम स्थान पर है आनंद गोरखपुर दूसरे स्थान पर है। उसके बाद 70 केजी का कुश्ती हुआ जिसमें रामजन्म यादव बनारस पहले स्थान पर है और राजन पगोरखपुर दूसरे स्थान पर है। उसके बाद चैलेंज ट्राफि का कुश्ती हुआ जिसमें अनूप बड़हलगंज प्रथम स्थान पर है। अजीत यादव रेलवे गोरखपुर दूसरे स्थान पर है। अनूप को टॉफ़ी देकर मुख्य अतिथियों के द्वारा सम्मान किया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़