कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
उन्नाव। शुक्रवार को जम्मू तवी एक्सप्रेस से एक कछुआ तस्कर द्वारा भारी मात्रा में कछुआ व चिड़िया ले जाने की सूचना राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) लखनऊ व जीआरपी को मिली।
इसके बाद टीमों ने ट्रेन में दबिश देकर एक तस्कर को 110 कछुओं व 120 चिड़ियों के साथ पकड़ लिया। बरामद कछुआ व चिड़ियों की कीमत लाखों में बताई जा रही है।
शुक्रवार को उन्नाव से होकर जाने वाली जम्मू तवी एक्सप्रेस में कछुआ तस्करी होने की सूचना पर लखनऊ से यहां पहुंचे डीआरआइ इंस्पेक्टर नवनीत पांडेय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक तस्कर भारी संख्या में कछुए व विशेष प्रजाति की चिड़ियां लेकर कोलकाता जा रहा है। वहां से कछुए की खाल को बांग्लादेश, मलेशिया व थाईलैंड भेजी जाती है।
इसपर उन्होंने जीआरपी के साथ ट्रेन में छापेमारी की। ट्रेन से एक युवक को पकड़ा गया जो कुछ कछुओं को ले जा रहा था। उसे पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने रामनगर मुहल्ला में और कछुए होने की बात बताई। इसके बाद वहां से टीमों ने 110 कछुए व 120 विशेष प्रजाति की चिड़ियां बरामद कीं।
पूछताछ में उसने अपना नाम पंजाब प्रांत के लुधियाना स्थित इस्लामगंज गांव निवासी कमर बताया। पूछताछ में उसने इस धंधे में कई अन्य लोगों के भी शामिल होने की बात बताई है। जीआरपी दारोगा राज बहादुर ने बताया कि कछुओं की कीमत लाखों में हैं। पकड़े गए तस्कर को लखनऊ की टीम अपने साथ ले गई है। इसलिये यहां कोई कार्रवाई नहीं की गई।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."