छत्तीसगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर। श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व आज पूरे बिलसपुर में श्री कृष्ण जी के जन्मोत्सव पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज यादव समाज की द्वारा भव्य शोभायात्रा के साथ रैली व विभिन्न प्रकार के समाज सेवा के कार्य के साथ आयोजन सम्पन्न कराया जा रहा है।
इसी कड़ी में बिलासपुर यादव एकता समाज के तत्वाधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर प्रातः कालीन भगवान श्री जी के पूजन के साथ रेलवे परिक्षेत्र में गरीब व रेलवे स्टेशन के आस पास सड़क, मंदिर के किनारे बैठे जरूरत मंद गरीबो के बीच सेव, केला व दूध बांट कर कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को यादगार व समाज सेवा के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर आयोजन समिति के श्री शंकर यादव जी ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। हम सब यादव जन इस सेवा के कार्य को करते आ रहे है।
लक्ष्मी यादव जी पार्षद ने बताया कि श्री कृष्ण ही नारायण है उनकी सच्ची सेवा नर सेवा से ही होती है।
इस अवसर पर मन्त राम यादव जी ने बताया कि श्री कृष्ण जी का सम्पूर्ण जीवन काल धर्म की स्थापना करने व सेवा कार्य मे बिता है उसी प्रेरणा से हम आज तक कार्य करते आ रहे है।
सुनील यादव ने श्री कृष्ण जी को जन मानस के प्रेरणा बताते हुवे कहा कि आज का दिन हम सब यादवों के लिए गर्व करने का दिन है हम श्री कृष्ण जी के वंसज है उनके आराधना व उनके बताए मार्ग पर चलकर श्रीमद्भागवत ज्ञान का प्रचार प्रसार व समाज सेवा के कार्य को करते आ रहे है उसी कड़ी में फल व दूध वितरण कर समाज को स्वास्थ्य रहने का संदेश देते हुवे यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
मुख्य रूप से माननीय श्री मतराम यादव,श्री अजय यादव imc मेंबर बिलासपुर, श्री लक्ष्मी यादव पार्षद , श्री सुनील यादव,श्रीमति प्रियंका उत्तम यादव, श्रीमति निशी दुर्गा यादव, श्रीमति नीतू शरद यादव, शंकर यादव अध्यक्ष भोजली महोत्सव समिति तोरवा, नंदकिशोर यादव, शुभम यादव ,राहुल यादव, संजय यादव, चंदन यादव श्रवण यादव रामानुज यादव ,, जीतू यादव, वीरेंद्र यादव, गोपाल यादव, आशीष यादव , मानस यादव, उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."