दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
कौशांबी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी (Kaushambi) में चरवा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय किशोरी के गर्भवती होने पर दुष्कर्म (Rape) की वारदात का खुलासा हुआ। पीड़ित अब कोतवाली पुलिस से लेकर एसपी दफ्तर तक इंसाफ की आस में अफसरों के चक्कर लगा रहा है।
पीड़ित का आरोप है कि उसने जब कोतवाली पुलिस को तहरीर दे कर कार्रवाई की मांग की तो उन्होंने अपशब्दों का प्रयोग किया और पीड़ित बेटी को भगा दिया। आरोपी है कि पुलिसकर्मी ने रंगरलियां मनाने जैसा तंज भी कसा। पीड़ित ने एसपी हेमराज मीणा से शिकायत कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
चरवा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 13 किशोरी के साथ गांव के युवक पिछले कई दिनों से रेप की वारदात को अंजाम दे रहा था। बेटी को पेट में दर्द की शिकायत होने पर मां ने पिता के साथ जाकर अल्ट्रासाउंड कराया। रिपोर्ट में डॉक्टर ने किशोरी के गर्भवती होने की बात कही। मां के सामने बेटी ने पड़ोसी युवक की करतूत का खुलासा कर दुष्कर्म की बात बताई। पिता ने चरवा पुलिस के सामने बेटी समेत जाकर लिखित तहरीर देकर आरोपित युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पीड़ित परिवार ने आरोपी और पुलिसकर्मियों की दी शिकायत
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि थानेदार ने उन्हें बेटी के सामने पहले यह कहते हुए जलील किया कि पहले तो रंगरलियां मना रहे थे तो थाना पुलिस की याद नहीं आई। पीड़ित को थाना परिसर से भाग जाने को कहा। थानेदार की बात सुनकर पीड़ित वहां से चला आया। पीड़ित ने आरोपित और थाना पुलिस की करतूत की लिखित शिकायत शनिवार को एसपी दफ्तर पहुंच कर की है। मामले पर एडिशनल एसपी ने जांच सीओ से कराने का आश्वासन पीड़ित पक्ष को दिया है।
एडिशनल एसपी के समर बहादुर के मुताबिक प्रकरण की जांच रिपोर्ट आने पर संबंधित के खिलाफ उच्चाधिकारियों को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."