Explore

Search

November 3, 2024 1:13 am

लेखपाल और नायब तहसीलदार के मिलीभगत से गांव के कुछ लोगों की जमीन पर अवैध कब्जा का लगाया आरोप

1 Views

चंद्रप्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट 

देवरिया (भागलपुर विकासखंड )।  विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी संतोष दुबे ने आज ब्रह्मर्षि देवरहा बाबा तपोभूमि पर प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि लेखपाल और नायब तहसीलदार के मिलीभगत से बिना किसी सूचना के उनके गांव के कुछ लोगों का जमीन पर अवैध कब्जा गया है। जिसको लेकर वे उप जिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सलेमपुर तथा जिलाधिकारी देवरिया से मिल चुके हैं परंतु अभी तक उसकी जांच नहीं हुई है और ना तो उस मामले का निस्तारण किया गया।

उन्होंने बताया कि ऐसे अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार को पूर्ण रूप से बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं इस मामले का पूर्ण रूप से निष्पक्ष जांच नहीं होता है या निस्तारण नहीं किया गया तो अपने सैकड़ों साथियों के साथ उप जिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का घेराव करेंगे और आमरण अनशन पर बैठेंगे। उन्होंने फिर से यह भी कहा कि ऐसी स्थिति आने में जो परिणाम आएगा उसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."