Explore

Search

November 3, 2024 2:50 am

“प्रमोद दीक्षित मलय” भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रान्त उपाध्यक्ष मनोनीत

4 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

बांदा। तिब्बत की स्वतंत्रता, भारत की सुरक्षा एवं भारत-तिब्बत के परस्पर सहयोग समन्वय के लिए 1998 में स्थापित भारत तिब्बत सहयोग मंच न केवल भारत अपितु सम्पूर्ण विश्व में तिब्बत की आजादी के लिए वातावरण तैयार करने का काम कर रहा है।

“भारत तिब्बत सहयोग मंच” संगठन के स्तर पर उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र अंतर्गत कानपुर प्रांत में संगठन के विस्तार एवं मजबूती के लिए बांदा निवासी शिक्षक एवं साहित्यकार प्रमोद दीक्षित मलय को भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल के निर्देश पर एवं पूर्वी उ.प्र.के क्षेत्र संयोजक मनोज श्रीवास्तव के अनुमोदन पर प्रांत अध्यक्ष एड. अतुल निगम ने कानपुर प्रान्त का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

प्रमोद दीक्षित चित्रकूट एवं बांदा जनपद के प्रभारी के रूप में भी दायित्व निर्वहन करेंगे। अपने मनोनयन पर प्रमोद मलय ने मंच के शीर्ष पदाधिकारियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए मंच के उद्देश्यों को प्राप्त करने हेतु मन, वचन एवं कर्म से जुटने का संकल्प व्यक्त किया।

उपाध्यक्ष के रूप में प्रमोद दीक्षित मलय के मनोनयन पर जनपद के शिक्षकों, साहित्यकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."