परवेज़ अंसारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली। जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल के मौजूदा डीजी संदीप गोयल पर डरा-धमकाकर पैसे वसूलने का आरोप लगाया है।
जेल सूत्रों की मानें तो सुकेश ने दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को इसकी लिखित जानकारी दी है। सुकेश का आरोप है कि जेल के डीजी उससे 12 करोड़ रुपए से ज्यादा वसूल चुके हैं। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 82 अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। ये सभी जांच एजेंसी के निशाने पर हैं। इनमें से 19 गिरफ्तार भी हो चुके हैं। इन अधिकारियों पर आरोप है कि सुकेश जब रोहिणी जेल में बंद था, तब उसने अपनी सुख-सुविधाओं और आराम के लिए जेल प्रशासन से लेकर कई कर्मचारियों और अधिकारियों को 5000 रुपए से लेकर लाखों रुपए महीने दिए थे। सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी से 200 करोड़ रुपए ठगे थे। उसने इस ठगी को जेल में रहते हुए अंजाम दिया था।
सूत्रों की मानें तो जेल के बैरक में सुकेश दो मोबाइल फोन, लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहा था। उसके लिए फाइव स्टार होटल का खाना और महंगी शराब मंगाई जाती थी। फोन के जरिए पता चला है कि सुकेश के संपर्क में दीपक रमानी, पिंकी ईरानी और बी मोहनरज के अलावा कई अन्य लोग भी थे। सुकेश जिन लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहा था, ये सब गुर्गे उनसे पैसा लेकर सुकेश के कहे मुताबिक जेल अधिकारियों तक पहुंचाते थे।
अब सुकेश के वकील ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा है कि जेल के अधिकारियों ने 12 करोड़ रुपए से ज्यादा की उगाही की है। ये लोग हर महीने 1.5 करोड़ रुपए रिश्वत के रूप में लेते थे। जेल सूत्रों का भी कहना है कि सुकेश को अलग से बैरक और उसमें तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थीं।
कोर्ट ने 26 जुलाई तक सुकेश के वकील से उन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के नामों की सूची मांगी है। सुकेश का बालीवुड सितारों से भी नाता रहा हैं। इस वजह से जैकलीन फर्नांडिस, नोरा फतेही सहित कई सेलिब्रेटी ईडी के निशाने पर हैं।
बीते 27 जून को श्वष्ठ ने अभिनेत्री जैकलीन से पूछताछ की थी। पिछले साल 30 सिंतबर और 20 अक्तूबर को जैकलिन से पूछताछ के बाद डीजी ने चार्जशीट फाइल की थी।
सूत्रों की मानें तो अब इस चार्जशीट में कई नई चीजें जोड़ी गई हैं। सुकेश ने यह भी दावा किया था कि वह जैकलीन के साथ रिलेशन में रहा है। उसने जैकलीन के लिए चार्टर्ड फ्लाइट्स भी बुक की थी और गोल्ड, डायमंड जूलरी, इम्पोर्टेड क्रॉकरी भी दी थीं। सुकेश ने यह भी दावा किया था कि वह जैकलीन के साथ रिलेशन में रहा है। उसने जैकलीन के लिए चार्टर्ड फ्लाइट्स भी बुक की थी और गोल्ड, डायमंड जूलरी, इंपोर्टेड क्रॉकरी भी दी थीं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."