विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट
हसपुरा, औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के हसपुरा बस स्टैंड देवकुंड मोड़ के समीप एक निजी भवन में बुधवार को बिहार लोहार अनुसूचित जनजाति जागृति मंच का बैठक आयोजित हुई। साथ ही हसपुरा प्रखंड कमेटी का गठन किया गया। कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने अध्यक्षता की और संचालन ओमप्रकाश विश्वकर्मा ने किया।
आदिवासी जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष दीनानाथ विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष विजय विश्वकर्मा, संगठन प्रभारी दिलीप विश्वकर्मा, जिला महासचिव अर्जुन विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, नरेश विश्वकर्मा, रामाश्रय विश्वकर्मा, नंदकिशोर विश्वकर्मा, दिलीप विश्वकर्मा ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर कर मंच का उद्घाटन किया। अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। वक्ताओं ने कहा सभी एकजुटता का परिचय देते रहे ताकि हम अपना अधिकार सरकार से ले सके।
प्रखंड कमेटी का गठन में किसुनपुर गांव कार्यकारी अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा को सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया। सचिव ओम प्रकाश विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष भीखम विश्वकर्मा और कोषाध्यक्ष शिवनाथ विश्वकर्मा को बनाया गया। कमेटी द्वारा सदस्यता अभियान चलाकर कमेटी में सदस्य बनाए जाएंगे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."