Explore

Search

November 1, 2024 3:56 pm

लोग छत पर चढ़कर पत्थरबाजी करते रहे, मचा खूब इधर ; जानिए क्या है मामला

1 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

अमरोहा। एक गांव में शादी समारोह में कहासुनी के दूसरे दिन बुधवार ( 20 जुलाई, 2022) को दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ। लोग छतों पर चढ़कर पत्थरबाजी करते नजर आए। 

हालात को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पथराव में तीन पुलिसकर्मी के चोट भी लगी है। वहीं पुलिस ने चार दंगाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। घटना नौगांवा सादात थानाक्षेत्र के सैदपुर इम्मा गांव की है।

सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि अनवार के बेटे अकील की निकाह मंगलवार को गांव की रहने वाली युवती के साथ हुई थी। निकाह होने के बाद डीजे बजाने को लेकर युवकों के दो गुट में कहासुनी हो गई थी, लेकिन गांव के लोगों ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करा दिया था। उसी बात को लेकर बुधवार एक बार फिर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। दोनों तरफ से लाठी-डंडे और पत्थराबाजी होने लगी।

घटना की सूचना पर नौगांवा सादात पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन इस बीच पुलिस पर पथराव कर दिया। मारपीट और पथराव में अमरोहा नगर कोतवाली के एसएसआई जितेंद्र बानियान समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

हालात को भांपते हुए सीओ सिटी विजय कुमार राणा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही पास की पुलिस फोर्स को भी मौके पर बुला लिया। पुलिस ने दंगाइयों को खदेड़ा। साथ ही कई लोगों को गिरफ्तार किया है।

एसओ संत कुमार ने बताया कि इस मामले में मूंढ़ा खेड़ा चौकी प्रभारी नागेश शर्मा की तहरीर पर 50 लोगों को नामजद किया गया है। अज्ञात के खिलाफ भी रिपोर्ट लिखी गई है। गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है। बताया कि फिलहाल गांव में शांति है तथा सुरक्षा के लिहाज से पुलिस व पीएसी तैनात कर दी गई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."