Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:19 pm

लेटेस्ट न्यूज़

थाना प्रभारी के प्रति भाजपाइयों की बयानबाजी को युवा समाजसेवी ने किया सिरे से खारिज

54 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड के युवा समाजसेवी सह कांग्रेसी नेता राजेन्द्र तिवारी ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया। उन्होंने कहा कि प्रखण्ड के विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह ने प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष द्वारा दिए गए ब्यान पर अपना बयान दिए हैं इसलिए मैं प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रहा हूँ।

विधायक प्रतिनिधि द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति व मीडिया को दिए ब्यान से में बिल्कुल सहमत नही हूँ। राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि विधायक व सांसद भाजपा के ही हैं, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि जनता का कोई प्रतिनिधि नहीं है। विधायक प्रतिनिधि के द्वारा जनहित में कभी कोई मांग तक नहीं रखी गई। उन्हें तो केवल बालू की कालाबाजारी व प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में अवैध शराब की बिक्री करवाने से फुर्सत नहीं है। उनका ट्रेक्टर अभी भी अवैध बालू ढोने के कारण थाना में है। इसलिए थाना प्रभारी के विरुद्ध गलत ब्यान दे रहे हैं।

श्री तिवारी ने कहा कि प्रखण्ड के किसानों का बिचड़ा पानी के बिना सुख रहा है। भदइं खेती का भी समय समाप्त हो गया। उन्होंने सरकार व पदाधिकारियों से क्षेत्र को अकाल घोषित करने की मांग की है। साथ ही पशु के लिए पशु चारा की व्यवस्था भी उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रखण्ड में बिजली व्यवस्था में सुधार किया जाए। उन्होंने किसानों की खेतों व फसलों की सिंचाई हेतु कुआं व बोरवेल की व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की है। कांग्रेसी नेता ने कहा कि विधायक प्रतिनिधि ने 10 वर्षों से किसानों के बीच बीज का वितरण भी करवाने का कार्य नहीं किया और बात करते हैं जनहित की। वहीं उन्होंने दैनिक जागरण के क्षेत्रीय पत्रकार विजय पांडेय पर फर्जी तरीके से हुए एफआईआर को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़