आर के मिश्रा की रिपोर्ट
नवाबगंज गोण्डा। कस्बे नवाबगंज अन्तर्गत कटी तिराहे से शिक्षिका को जबरन उठाए जाने के पांच दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है। शिक्षिका के परिजनों नें बेटी के साथ किसी अनहोनी घटना की अशंका जताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ से मदद की गुहार लगाई है।
शिक्षिका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी का दिन दहाड़े जिस तरह से अपहरण किया गया है। ऐसी घटना क्षेत्र में पहली बार हुई है। पुलिस आरोपी को ढूंढने के बजाय सिर्फ कस्बे में ही घूम कर आरोपी का खाता फ्रीज करने तथा जिम में ताला लगाने में ही खानापूर्ति कर रही है।घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई।
बताते चलें कि बीते शनिवार को कटी तिराहे से स्कूल जाते समय शिक्षिका को कस्बे में स्थित एक जिम के संचालक नें जबरन ई-रिक्शा से उतार कर अपनी स्कार्पियो गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए थे। शिक्षिका की मां की सूचना पर पुलिस ने बारह घंटे के बाद देर रात्रि में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।
घटना की विवेचना कर रहे एसएसआई सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। आरोपी के करीबियों से भी पूछताछ की जा रही। शिक्षिका तथा आरोपी का मोबाइल नंबर बंद होने की वजह से लोकेशन नहीं मिल पा रहा है। लोकेशन मिलते ही शिक्षिका को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पीड़ित परिजन अपनी बेटी के बरामद करने के लिए बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिलने के लिए गये है।
शिक्षिका अपहरण में आरोपी प्रशांत सिंह के एक नाम डबलू सिंह का भी आ रहा है। घटना के समय स्कार्पियो गाड़ी में डबलू सिंह भी मौजूद था। घटना के बाद से डबलू सिंह भी प्रशांत सिंह के साथ फरार है। पुलिस डबलू सिंह के भाई से पूंछ तांछ करने के बाद उनके साथ गोरखपुर में दबिश देने गई थी। लेकिन सफलता नही मिल पाई थी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."