55 पाठकों ने अब तक पढा
मोहम्मद सलमान की रिपोर्ट
मुरादाबाद। ग्राम पंचायत सलेमपुर के प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर द्वितीय ब्लॉक छजलैट मुरादाबाद मेंं प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रियंका चौधरी के द्वारा सैटरडे एक्टिविटी में कक्षा 1 के छात्रों को निपुण भारत के अन्तर्गत स्कूल रेडिनेस गतिविधि के द्वारा छात्रों के रचनात्मक कौशल का विकास करने का प्रयास किया गया।
विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को रंगों का ज्ञान करवाया गया। एस एम सी उपाध्यक्ष मौ सलमान ने विशेष सहयोग किया एंव मौ अकरम ,सबीहा ,कातिक ,शादाब, भूमिका, माही बच्चों ने अच्छा प्रयास किया।
![samachar](https://secure.gravatar.com/avatar/e86115157ed39a0c079749c49b91c991?s=96&r=g&d=https://samachardarpan24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 54