संवाददाता : विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित राजकीय कृत जमा दो उच्च विद्यालय कांडी के सभागार में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन दृष्टि यूथ ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले किया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप मे आयुक्त पलामू प्रमंडल डॉक्टर जटाशंकर चौधरी, डीआईजी पलामू राज लकड़ा व ऑक्सब्रिज स्टार इंस्टीटच्यूट डालटनगंज के डायरेक्टर राहुल चतुर्वेदी के द्वारा 10वीं व 12वीं की परीक्षा परिणाम के बाद कांडी प्रखण्ड में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र, मैडल व एक पौधा देकर सम्मानित किया गया। वहीं इससे पूर्व मुख्य व विशिष्ट अतिथि का स्वागत कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं द्वारा गाजे-बाजे व स्वागत के साथ हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद सभी लोगों ने खड़ा होकर एक साथ राष्ट्र गान गाया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम डायरेक्टर राहुल चतुर्वेदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आयुक्त पलामू का गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड में आना बड़ा ही सौभाग्य की बात है। आज आयुक्त के ही सुझाव के अनुसार पलामू में सुपर- 30 के द्वारा कई बच्चों को ज्ञान का मार्गदर्शन किया जा रहा है। इन्हीं के मार्गदर्शन के अनुसार प्रमंडल में लाइब्रेरी की व्यवस्था सुदृढ़ की गई है।
डीआईजी पलामू राज लकड़ा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि अध्ययन के दौरान कोई व्यवधान उतपन्न होती है तो घबराने की आवश्यकता नहीं है। धैर्य से अध्ययन करने की जरूरत है। उन्होंने आयुक्त से गरीब विद्यार्थियों के लिए स्पेशल स्कोलरशिप व प्रखण्ड स्तर पर एक लाइब्रेरी खोलने का आग्रह किया। उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि विद्यार्थियों पर अधिक दबाव न दें।
सभा को सम्बोधित करते हुए आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने कहा कि मेरी हार्दिक इच्छा थी कि गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड का भ्रमण करें व क्षेत्र के लोगों से रु-ब-रु हों। उन्होंने दृष्टि यूथ ऑर्गेनाइजेशन की पूरी टीम को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हर पिता की इक्छा होती है कि उनके बच्चे उनसे भी आगे जाएं। उपस्थित बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा कि यदि बच्चा होनहार हो तो सुविधा मोहताज नहीं होती है।
इस अवसर पर 10वीं के विद्यार्थी सलोनी कुमारी, पीयूष प्रभात, विपिन यादव, सूरज कुमार पाण्डेय, रोहिणी पांडेय, प्रिंस गुप्ता, रंजन कुमार, मोनिका कुमारी, अभिषेक कुमार दुबे, नीतीश कुमार गुप्ता, तरन्नुम खातून, श्वेता कुमारी, मानश कुमार तिवारी, महिमा कुमारी व बारहवीं से समीर खान, अभिजीत राज, जोती कुमारी, मुकेश कुमार, शिवम पांडेय, अमित कुमार, विवेक कुमार, प्रियांशु, पीयूष, पल्लव तिवारी, शशि कुमार गुप्ता सहित कुल 60 विद्यार्थियो को सम्मानित किया गया।
उक्त सम्मान समारोह कार्यक्रम के बाद आयुक्त ने किसानों से संवाद किया। वे क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं से अवगत हुए। किसानों ने उन्हें बताया की बड़ी समस्या है कि नीलगाय व जंगली सुअर द्वारा खेत में लगे फसलों को नष्ट व चट कर दिया जाता है। साथ ही खाद की कालाबाजारी भी खूब किया जाता है। इस पर आयुक्त ने किसानों को आश्वाशन देते हुए कहा कि उपायुक्त गढ़वा व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देशित कर खाद की कालाबाजारी की जांच कराई जाएगी।
मंच का संचालन दृष्टि यूथ ऑर्गनाइजेशन के प्रधान सचिव शशांक शेखर ने किया।
मौके पर डीडीसी राजेश कुमार रॉय, डीओ मयंक भूषण, बीओ राकेश कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, एसडीपीओ अवध कुमार यादव, पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार, एपीआरओ विजय ठाकुर, एसडीपीओ अवध कुमार यादव, थाना प्रभारी फैज रब्बानी, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामलला दुबे, मंडल महामंत्री शशिरंजन दुबे, शोणभद्र आदर्श इंटर महाविद्यालय के प्राचार्य बीरेंद्र कुमार तिवारी, उतरी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि दिनेश कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष चंद्रशेखर उपाध्याय उर्फ विकास उपाध्याय, कांग्रेस प्रखण्ड उपाध्यक्ष जवाहर राम, कांडी पूर्व मुखिया विनोद प्रसाद, बीडीसी प्रतिनिधि अनूप कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."