Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:44 am

लेटेस्ट न्यूज़

हत्या की सूचना पर पुलिस हड़बड़ाई लेकिन बृद्ध की मौत सामान्य साबित हुई

11 पाठकों ने अब तक पढा

ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट 

मनियर बलिया। हत्या की सूचना पर मनियर पुलिस हलकान रही जब इसकी जांच पड़ताल की गई तो मामला झूठा निकला। घटना मनियर थाना क्षेत्र के किशुनीपुर गांव की है।

राजेंद्र तिवारी उम्र 70 वर्ष पुत्र श्री भगवान तिवारी निवासी कैथौली थाना मधुबन जनपद मऊ की तबीयत खराब थी। वह अपने पुत्र शुभ नारायण तिवारी और अपने बहू के साथ पुत्र के ससुराल मनियर थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव में रहते थे। उनके पुत्र को नवरसा मिला था। घुटूर पांडेय की लड़की से शुभ नारायण पांडेय की शादी हुई थी। शुभ नारायण तिवारी अपने पिता को लेकर मऊ इलाज कराने जा रहे थे कि मनियर थाना क्षेत्र के बहादुरा चट्टी पर उनकी मौत करीब 10:30 बजे दिन में मंगलवार को हो गई। उनके शव को लेकर उनका लड़का ससुराल किसुनीपुर पहुंचा। इसी बीच किसी ने हंड्रेड डायल पर फोन कर सूचना दिया कि मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जब हंड्रेड डायल पुलिस मौके पर पहुंची तो सूचना देने वाले ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया।

हत्या की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई। फिर राजेंद्र तिवारी को मनियर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजने की कार्रवाई में जुटी हुई है।

सीओ बांसडीह राजेश कुमार तिवारी तथा एसएचओ मनियर कमलेश कुमार पटेल ने हॉस्पिटल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया ।

इस संदर्भ में सीओ बांसडीह राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि किसी ने पुलिस को परेशान करने की नियत से गलत सूचना दिया था । मृतक की उम्र करीब 70-75वर्ष होगी। वृद्धा अवस्था के कारण वह सुख गया था। उसके शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं थे। मैं मौके पर पहुंचा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ।पोस्टमार्टम बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। परिजनों ने बताया कि मृतक कुछ मानसिक रूप से विक्षिप्त भी था। .

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़