परवेज़ अंसारी की रिपोर्ट
दक्षिण पूर्वी जिले के गोविंदपुरी थाना पुलिस ने संजीव हत्या मामले की गुत्थी रविवार को सुलझा लिया। पुलिस ने मामले में संजीव की दोनों पत्नी और बेटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी पहली पत्नी 42 वर्षीय गीता, दूसरी पत्नी 28 वर्षीय नजमा और 21 वर्षीय बेटी कोमल से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। दोनों पत्नियों ने संपत्ति बंटवारे के लिए 15 लाख रुपये सुपारी लेकर हत्या कराई थी।
डीसीपी ईशा पांडेय ने बताया कि छह जुलाई को मजीदिया अस्पताल में एक मृत व्यक्ति के लाये जाने की सूचना मिली थी। दुर्घटनास्थल से मृत लाए जाने की सूचना मिली। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि मृतक संजीव को उसकी पत्नी नजमा ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पूछने पर उसने पुलिस को बताया कि वह अपने पति व बेटे के साथ बाइक पर सब्जी मंडी जा रहा था। इसी बीच उसका पति दुर्घटना में गिर गया।
जांच के दौरान पुलिस को संजीव की पत्नी नजमा पर शक हुआ। पुलिस ने उसके फोन की जांच की तो पुलिस को पता चला कि गत पांच जुलाई को नजमा ने किसी को अपने पति की बाइक की नंबर प्लेट की फोटो भेजी थी। इसके बाद उसने वह फोटो डिलीट कर दी। सख्ती से पूछताछ करने पर वह टूट गई और उसने पुलिस को बताया कि उसके पति ने दो शादी की हुई है। उसको पहली पत्नी से एक बेटे और दो बेटियां है। वह उसके साथ भी दुर्व्यवहार कर रहा था।
इसके बाद उसने व संजीव की पहली पत्नी व उसकी बेटी के साथ मिलकर दो-तीन साल पहले संजीव की हत्या की योजना बना रहे थे। इसके बाद गीता ने अपने चचेरे भाई इकबाल से एक शार्प शूटर की व्यवस्था करने के लिए कहा। इकबाल ने गीता को शार्प शूटर नयूम का नंबर दिया। नईम ने हत्या के लिए 15 लाख रुपये में सौदा तय किया। इसके बाद आरोपी नईम ने इकबाल के साथ मिलकर छह जुलाई को शाम करीब सात बजे संजीव की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस इकबाल और नईम की तलाश कर रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."