आर. के. मिश्रा की रिपोर्ट
परसपुर गोण्डा। थाना परिसर परसपुर में आगामी त्यौहार बकरीद को लेकर प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी हीरालाल व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज मुन्ना उपाध्याय ने की। मंगलवार को आगामी ईद उल अजहा त्यौहार के मद्देनजर परसपुर थाना परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, बीडीसी व सम्मानित व्यक्तियों की बैठक बुलाई गई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम कर्नलगंज ने लोगों को शासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का पूर्णतया अनुपालन करने की अपील करते हुए अवगत कराया कि ईद उल अजहा का त्योहार शांतिपूर्वक मनाया जाए। ईदुल फितर की भाँति ईद उल अजहा में भी सड़क पर नमाज न पढ़ें, खुले में कुर्बानी कदापि न करें, जिससे किसी को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
सीओ मुन्ना उपाध्याय ने कहा कि आपसी भाईचारे का प्रतीक माना जाने वाला त्योहार में कोई भी व्यक्ति अराजकता न फैलाएं जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो तथा आपसी भाईचारा पर असर पड़े। यदि किसी की ओर से कोई गलत कार्य व बिना वजह का अफवाह फैलाया तो किसी भी प्रकार से क्षम्य नहीं होगा।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष पति वासुदेव सिंह, नगर सभासद सिद्धान्त शुक्ला उर्फ अंशू, जगदीश सोनी, दीनानाथ गुप्ता, ग्राम प्रधान ताम्रकेश्वर सिंह, असलम फारूकी, शेर मोहम्मद राइनी उर्फ शेरू, सऊद कुड़ियाव, शरीफ सिंगरिया, इबरार सहित तमाम लोग मौजूद थे।
![samachar](https://secure.gravatar.com/avatar/e86115157ed39a0c079749c49b91c991?s=96&r=g&d=https://samachardarpan24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."