ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट
बलिया। थमनपुर ग्राम सभा मे सपा के पूर्व राजस्व मंत्री अंबिका चौधरी के मौजूदगी में ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार ने अपने ग्राम सभा में सैकड़ों पौधे रोपण किया। साथ ही उन्होंने अपने ग्राम सभा में लोगों से यह भी निवेदन किया आप अपने दरवाजे पर एक पौधा अवश्य लगाएं जिससे कि आए दिन हमारा ग्राम सभा स्वच्छ एवं ऑक्सीजन युक्त ग्रामसभा हो।
पूर्व मंत्री ने इस वृक्षारोपण की अत्यंत सराहना करते हुए कहा कि वृक्षारोपण से हमारे पर्यावरण का संतुलन बना रहेगा। यह पौधे मुझे आगे चलकर निशुल्क ऑक्सीजन देते हैं और वर्षा के माध्यम से निशुल्क पानी की व्यवस्था करते हैं। इस वर्षा के पानी की वजह से ही हम हमारा गांव हमारा जिला प्रदेश और देश अन्य से परिपूर्ण होता है। प्रत्येक व्यक्ति को इस अवसर पर संकल्प लेना चाहिए कि हर एक व्यक्ति जब जहां जैसे मौका मिले अपने हाथों से वक्षारोपण करें। इस दौरान थमनपुरा गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
![samachar](https://secure.gravatar.com/avatar/e86115157ed39a0c079749c49b91c991?s=96&r=g&d=https://samachardarpan24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."