Explore

Search

November 6, 2024 2:48 am

लेटेस्ट न्यूज़

बिजली पोल पर जा चढ़ा युवक और मचाया हाई वोल्टेज ड्रामा; पढ़िए क्या हुआ फिर

6 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट 

गोंडा। नगर कोतवाली के जेल रोड स्थित विद्युत उप केंद्र जेल रोड के अंतर्गत चांदपुर फीडर पर बांदीपुर ग्राम में लगे विद्युत पोल पर एक युवक अचानक चढ गया। खंभे पर चढ़ने के बाद आराम से खंभे में लगे क्रॉसआर्म पर बैठकर जान देने की धमकी देता रहा। नीचे खड़े परिजन व आसपास के ग्रामीण उसे खंभे से नीचे उतरने का आग्रह करते रहे। लेकिन उसने किसी की नहीं सुना। काफी देर तक वह हाई वोल्टेज ड्रामा करता रहा लोगों की काफी भीड़ वहां पर इकट्ठा हो गई। हर कोई उसे खंभे से नीचे उतरने के लिए कह रहा था। इसी बीच इसकी सूचना विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को दी गई इसके बाद जिस लाइन पर वह युवक चढ़ा था उसकी आपूर्ति बाधित कर दिया गया। उस लाइन को खोल कर अन्य लाइनों की आपूर्ति बहाल कर दी गई। इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों द्वारा इसकी सूचना डायल 112 को भी दी गई। वह किसी को फोन मिला कर बात कराने के लिए कह रहा था। हालांकि डायल 112 आसपास के लोगों के विशेष आग्रह पर उसे नीचे उतारा गया। तब जाकर पुलिस और वहां जुटे लोगों ने राहत की सांस ली। गनीमत रही कि जिस समय युवक विद्युत पोल पर चढ़ा था, तत्काल किसी ने इसकी सूचना फीडर व विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को दे दी। जिसके कारण आपूर्ति पूरी तरह से ठप कर दी गई। अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकती थी। 

इससे पहले भी घर से नाराज होकर मनकापुर में एक युवक एचटी लाइन के विद्युत टावर पर चढ़ गया था। उस समय भी परिजन व पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद उसे किसी तरह नीचे उतारा गया। विद्युत टावर पर चढ़ने की बीते 2 महीनों के अंदर यह दूसरी घटना है। गनीमत यह रही कि जिस समय वह विद्युत टावर पर चढ़ा था उस समय आपूर्ति बंद थी। बाद में विद्युत विभाग के अधिकारियों को फोन कर आपूर्ति ठप कराई गई। 

युवाओं में इस तरह की घटना को आए दिन अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे लोगों पर प्रभावी कार्यवाही होने की जरूरत है ताकि भविष्य में लोग इस तरह विद्युत टावर व खंभे पर चढ़कर पुलिस को व्यर्थ में परेशान ना करें। इस संदर्भ में दूरभाष पर जब नगर कोतवाल से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि फिलहाल मुझे इसकी जानकारी नहीं है। उनसे कहा गया कि डायल 112 गई थी तो उन्होंने कहा कि अभी पता करके बता रहे हैं। खबर लिखे जाने तक उनके पक्ष की जानकारी नहीं मिल सकी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़