Explore

Search
Close this search box.

Search

1 January 2025 10:22 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बेटे ने बाप को दी ऐसी खौफनाक मौत कि सुनकर लोग सन्न रह गए हैं 

20 पाठकों ने अब तक पढा

ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट 

बलिया। सिकन्दरपुर बलिया स्थानीय थानान्तर्गत ग्रामपंचायत भाटी के अहिरपुरवा गांव में जमीनी विवाद में एक वृद्ध की 38 वर्षीय बेटे ने खटिया पर सोते समय फावड़े से पिता के गले पर हमला कर दिया। हमले में पिता का गला तीन चौथाई कट गया। पिता को मारने के बाद आरोपी बेटा फावड़ा लेकर घर से फरार हो गया। सुबह 6 बजे जब छोटा बेटा आंगन में आया तो उसने देखा कि उसके पिता का गला खटिया से लटक रहा है। जमीन पर खून फैला हुआ है। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

हत्या से गांव वालों में सनसनी फैल गई है। सूचना पाकर मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोतमार्टम हेतु भेजने के साथ ही एक व्यक्ति को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है। इस दौरान खबर पाकर पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर एवं एडिशनल एसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी भी मौक़े पर पहुंच घटना के बारे में जानकारी हासिल कर स्थानीय पुलिस को इस सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार अहिरपुरवा गांव निवासी लल्लन यादव (60वर्ष) पुत्र बासदेव यादव रोजाना की भांति रविवार की रात में भी भोजनोपरांत अपने दरवाजे पर चारपाई बिछा कर सो रहे थे। रात में किसी समय हत्यारा बेटा वहां आया और धारदार हथियार से बाप की गर्दन काट कर हत्या कर मौक़े से आराम से फरार हो गया। बताया गया है कि घटना के बाद हत्यारा पुत्र अजय घर से भाग कर जंगल में छिप गया।

दूसरे सुबह परिवार वाले जब सोकर उठे और लल्लन यादव का खून से लथपथ शव देखा तो वे सन्न रह गए एवं दहाड़ें मार कर रोने लगे। वही चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर काफी ग्रामीण इकट्ठा हो गए। इस दौरान घटना के बारे में तत्काल पुलिस को खबर की गई। 

खबर मिलते ही क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा, थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह व चौकी प्रभारी मुरारी मिश्र कुछ देर में ही मौके पर पहुंच जांच में लग गए। साथ ही  शव को कब्जे में ले लिया और  को हिरासत में लेकर थाने ले आई, जहां से शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मौक़े पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी राजकरण नय्यर ने बताया कि यह हत्या जमीन को ले कर हुई है। छोटे बेटे को जमीन लिख देने के कारण बड़ा बेटा अजय हमेशा परेशान किया करता था जिसे हिरासत में ले कर पूछताछ चल रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़