दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में कल आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ। उपचुनाव में बीजेपी ने दोनों ही सीटों पर जीत हासिल की है, वहीं समाजवादी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में धर्मेंद्र यादव की इंग्लिश की चर्चा हो रही है।
वायरल वीडियो में धर्मेंद्र यादव एक पुलिसवाले से नाराज नजर आ रहे हैं। पुलिसवाले के रोकने पर धर्मेंद्र यादव कहते हैं, ‘How Can U रोक? स्ट्रांग रूम कौन जाएगा?’ हिंदी-इंग्लिश मिक्स करके बोली गई इस लाइन का ट्विटर यूजर्स मजाक बना रहे हैं।
काफी देर तक धर्मेंद्र यादव पुलिसकर्मियों से बहस करते रहे। इस बीच एक पुलिसकर्मी यह भी कहते नजर आया कि आप ऐसे बात नहीं कर सकते। हालांकि, धर्मेंद्र का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वो उलझते रहे। अब सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के ‘HOW CAN YOU रोक’ वाली बात पर मीम्स वायरल हो रहे हैं।
मौजूद अधिकारियों से धर्मेंद्र को कहना पड़ा, ‘पहचानते नहीं हो मैं प्रत्याशी हूं।’ हालांकि कुछ देर बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि स्थिति सही है। रविवार शाम को आए चुनाव नतीजे में धर्मेंद्र दूसरे नंबर पर रहे। बीजेपी के दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
![samachar](https://secure.gravatar.com/avatar/e86115157ed39a0c079749c49b91c991?s=96&r=g&d=https://samachardarpan24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."