Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:59 pm

लेटेस्ट न्यूज़

हद कर दी इन दोनों बहनों ने ; खबर पढ़ेंगे तो आप भी यही कहेंगे

34 पाठकों ने अब तक पढा

राधेश्याम पुरवैया की रिपोर्ट

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मौसेरी बहनों ने पहले तो चुपके से शादी कर ली फिर जब घरवालों को उनके रिश्ते की भनक लगी तो दोनों घर छोड़कर भाग गईं। दो पेज का लेटर भी छोड़ा है, जिसमें सारी दास्तां लिख दी है। पुलिस तलाश कर रही है। 

जानकारी के अनुसार एक युवती बड़वानी के राजपुर थाना क्षेत्र की है। वहीं दूसरी युवती धार जिले के मानपुर थाना क्षेत्र की है। परिजनों की शिकायत पर राजपुर पुलिस ने युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। युवतियों के परिजनों का कहना है कि दोनों आपस में बहनें है, सगी मौसी की लड़कियां हैं। राजपुर टीआई यशवंत बड़ोले ने बताया कि मामला सामने आया है। थाना क्षेत्र के एक गांव की 22 वर्षीय युवती 13 जून को एक चिट्टी लिखकर लापता हो गई। उसने मनावर के पास गांव में रहने वाली युवती से प्यार करने और शादी करने की बात लिखी है। युवती को बरामद कर उसके बयान लेने के बाद ही समलैंगिक विवाह की स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस चिट्टी में लिखी हैंडराइटिंग की जांच करवा रही है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया है।

युवती का लेटर, जो वह घरवालों के नाम छोड़ गई 

मैं और मेरी मौसी की लड़की एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते हैं, इसलिए हम दोनों ने सोचा है कि कहीं दूर जाकर मर जाएंगे। हमें पता है कि यह बहुत गलत है। मैं भी हमेशा से इन सब चीजों के खिलाफ थी, लेकिन हम दोनों के पास और काेई रास्ता नहीं है। दीदी की शादी में हम दोनों की दोस्ती हुई थी। ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला। हम दोनों की ये हालत है कि एक-दूसरे के बिना जीना तो दूर जीने के बारे में सोच भी नहीं सकते। मार्च में मौसी के यहां चिप्स बनाने के बहाने गई थी, लेकिन ये सिर्फ बहाना था। मैं मेरी प्रेमिका से मिलने गई थी। तभी हम दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर ली। उसके घर के कमरे में हमने सात वचन लिए थे। इसमें जीएंगे तो साथ और मरेंगे तो साथ का वचन लिया था। अब साथ जी तो नहीं सकते, लेकिन साथ में मर तो सकते हैं। क्या जरूरी है कि लड़की की शादी लड़के से ही हो? ऐसा हम दोनों नहीं मानते। शादी तो तब ही होगी जब प्यार हो। जब किसी से सच्चा प्यार हो तो तब यह नहीं देखा जाता है कि लड़का है या लड़की। काश फैमिली और कास्ट सब हमारी फीलिंग समझ पाते। हमें पता है कोई नहीं समझेगा। सभी हमारी फीलिंग का मजाक उड़ाएंगे। प्रेमिका के घरवालों को शक हो गया था। हम दोनों की चैटिंग पढ़ ली थी। हमारी बात बंद करवा दी थी। 15 दिन से हमारी बात नहीं हो रही थी, कभी-कभी मैसेज पर बात हो रही थी। हमारी बात बंद करवा दी तो हमें एहसास हुआ कि अब मर जाना ही ठीक होगा।

हस्तलिखित इसी लेटर को हमने टाइप किया है – समाचार डेस्क

पहले पूरा दिन बातचीत होती थी। सुबह उठते ही वीडियो कॉल चालू होता था। यह बात घर में सबको पता है कि मैं सिर्फ उससे ही बात करती थी। मैंने दोस्त के अलावा किसी के बारे में कभी नहीं सोचा। मुझे माफ कर देना कि मैं इतना बड़ा कदम उठा रही हूं। भैया, मम्मी-पापा का ध्यान रखना है। बड़ी दीदी अभी गई है, छोटी दीदी को बुला लेना, मम्मी को अच्छा लगेगा। सबसे ज्यादा मुझे पापा प्यार करते हैं, मेरी तरफ से उन्हें सॉरी बोलना। हम दोनों को ढूंढने की कोशिश मत करना, हम बहुत दूर जाकर मरेंगे।आसपास मरे तो आप हमारी लाशों को अलग कर दोगे। जीते जी तो साथ रहने नहीं दिया प्लीज चेन से मरने देना। मैंने घर में कितनी बार बोला है कि मेरी दोस्त से ही शादी करूंगी, लेकिन सभी ने मेरी बात को मजाक में लिया था। मैं मजाक नहीं कर रही थी। आप लोग सोच रहे होंगे कि मुझे ढूंढकर किसी भी लड़के से मेरी शादी करवा देंगे, लेकिन ऐसा मैं नहीं करूंगी। 

आपकी बेटी

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़