विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट
हसपुरा, औरंगाबाद। केंद्र और राज्य सरकार के गलत नीति के खिलाफ औरंगाबाद जिले के हसपुरा सीपीआई की ओर से सोमवार को हसपुरा प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया। पार्टी के झंडे-बैनरों के साथ रेफरल अस्पताल से प्रदर्शन की शुरुआत हुई। केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाते हुए पूरे बाजार का भ्रमण कर प्रदर्शनकारी प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। मुख्यालय पर प्रदर्शन आम सभा में तब्दील हो गया।
अध्यक्षता करते हुए अंचल सचिव सह पूर्व मुखिया चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सोन नहरों को पक्कीकरण नही होने से नीचले छोर तक के किसानों को पानी नही पहुंचता है। जरुरतमंद लोग राशनकार्ड से वंचित हैं। कोइलवां जनवितरण प्रणाली दुकान पर कारवाई करने की मांग की गई।
सरकार द्वारा वृद्धा पेंशन समय पर भुगतान नही होता है। उन्होंने प्रतिमाह पेंशन भुगतान करने की मांग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण में दलालों द्वारा तीस हजार रिश्वत लिया जा रहा है उसे बंद करो।
मलहारा और सोनहथु पंचायत का प्रधानमंत्री आवास का सूची प्रकशित करने और दोनों पंचायतों में गरीबों को आवास बनाने की मांग किया। दोनों पंचायतों का आवास योजना का डाटा डिलीट हो जाने पर दोषी आवास सहायक को बर्खास्त करने की मांग किया। मनरेगा योजना के मार्गदर्शिका को अनुपालन नही करने वाले एजेंसी और मुखिया पर कारवाई करने की मांग की गई। प्रखंड के सभी विभागों में व्यापक भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, नवजवानों को रोजगार देने की गांरटी के साथ-साथ बढ़ती मंहगाई पर रोक लगाने की मांग किया।
अर्जुन सिंह, अरुण कुमार रंजन, श्याम किशोर यादव, नागेश्वर सिंह, राज करण, राज कुमार, राजदेव राजवंशी, राम कुमार पासवान, योगेंद्र राजवंशी, रंजू देवी, शकुंतला देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."