मनोज उनियाल की रिपोर्ट
परवाणू। परवाणू के टीटीआर में ट्रॉली फंसने से सात लोगों की जान पर बन आई है। हालांकि टीटीआर के कर्मियों द्वारा रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर एक व्यक्ति निकाल लिया गया है, जबकि अन्य को निकालने का काम जारी है। घटना सूचना मिलने के बाद पुलिस बल व प्रशासन भी मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
सोलन के एसपी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। इस दौरान, परवाणू के टीटीआर में कुछ टेक्नीकल दिक्कत की वजह से केबल कार बीच में अटक गई। केबल कार में फंसे यात्रियों को कहना है कि वो रिजॉर्ट जा रहे थे। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू ट्रॉली के जरिए उन्हें उतारने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वे लोग उतरने की स्थिति में नहीं हैं।
बताया जा रहा कि ट्राली जब वापस नीचे की ओर आ रही थी, तो कुछ तकनीकी खराबी के चलते बीच में ही अटक गई। उसके बाद केबल कार भेजकर ट्रॉली में फंसे पर्यटकों को निकालने का कार्य चलाया जा रहा है। बता दें कि 11 अक्तूबर, 1992 को भी टीटीआर में हादसा हुआ था और केबल टूट जाने से ट्रॉली हवा में लटक गई थी। कई दिनों बाद वायु सेना के जवानों द्वारा लोगों को बचाया गया था, लेकिन एक व्यक्ति ने अपने जीवन से हाथ धो दिया था।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."