Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:30 am

लेटेस्ट न्यूज़

साली को डीजे में जबरदस्ती नचवा रहा था जीजा कि हो गया ऐसा….

50 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

हमीरपुर,  कुरारा कस्बे में जीजा द्वारा साली को डीजे में नचाना महंगा पड़ गया। साली की शिकायत पर रात में ही जीजा को पुलिस थाने ले आई। मंगलवार दोपहर खबर लिखे जाने तक आपसी सुलह समझौते की बात चल रही थी।

कुरारा के वार्ड छह निवासी जगरूप पुत्र रामसनेही गुड़गाव में गार्ड की नौकरी करता है। उसके छोटे भाई जगदीश की शादी बीती 10 जून को बांदा में हुई थी। शादी में जगरूप की साली भी कुरारा आई थी।

शादी के बाद सोमवार शाम बधाई पूजन (हाथा) के कार्यक्रम में घर पर डीजे बज रहा था। जिसमें सोमवार देर शाम कई लोग डांस भी कर रहे थे। जगरूप भी डांस कर रहा था। तभी जगरूप अपनी साली का हाथ पकड़कर जबरिया डांस करने के लिए कहने लगा। इस पर साली ने थोड़ा नाचने के बाद डांस करने से मना कर दिया जिसपर जगरूप उसे जबरिया नाचने के लिए मजबूर करने लगा। 

नाराज साली ने इसकी शिकायत अपने पिता को मोबाइल फोन पर दी। पिता ने इसकी शिकायत कुरारा थाने में की। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जीजा को पकड़ कर थाने ले आई।

रातभर थाने में रहने के बाद मंगवार दोपहर स्वजन समझौता कराने में लग गए। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि डीजे में डांस को लेकर विवाद हुआ है। दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़