विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट
हसपुरा, औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के हसपुरा जीविका द्वारा स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे पारिवारिक आहार विविधता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम संगठन, सीएनआरपी और जीविका कर्मी को जीविका कार्यालय में बुधवार को धूमधाम से सम्मानित किया गया। जिला परियोजना प्रबंधक पवन कुमार, एचएनएस मैनेजर श्रवण कुमार, प्रखंड मेंटर जयराम सिंह के मार्गदर्शन में हसपुरा प्रखंड में पिछले चार माह से यह अभियान चलाया जा है।
बीपीएम सविता कुमारी ने इस अभियान पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि गर्भवती महिला, धात्री महिला( जिनके बच्चे 0 से 6 माह तक के हैं) तथा 6 से 23 माह तक के बच्चों में कुपोषण, खासकर नाटेपन और कुपोषण के अन्य गंभीर परिणाम को कम करने के साथ-साथ वयस्कों एवं बच्चों में आवश्यक पोषक तत्व की मात्रा को बढ़ाने के उद्देश्य से परिवारिक आहार विविधता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रखंड के सभी 14 पंचायतों में 108 ग्राम संगठन, 3 संकुल संघ शामिल है। इसके अंतर्गत तीन लक्षित वर्ग गर्भवती महिला, धात्री माता ( 0 से 6 माह के बच्चे ) और 6 से 23 माह के बच्चों की माताएं है।
प्रखंड के अहियापुर, ईटवां, पीरु, सोनाहथु, पुरहारा और टाल पंचायत में ग्राम संगठन स्तर पर उपस्थित गर्भवती और धात्री माताएं को कटोरी, ग्लास, चम्मच और खाने के सामानों से ज्ञानती देवी, कविता कुमारी, रिंकु कुमारी, सोनी कुमारी, पूजा कुमारी, प्रतिमा कुमारी को सम्मानित किया गया।
सामुदायिक समन्वयक रंजीत कुमार निराला, रणविजय कुमार, चंदा कुमारी, अंजू कुमारी, अनुराधा कुमारी, शम्मा प्रवीण, सीमा कुमारी, सुशीला कुमारी, क्लस्टर फैसिलिटेटर चंद्रकांती कुमारी, लेखपाल कुसुम कुमारी, किरण कुमारी, सरिता कुमारी, जीविका मित्र रीता कुमारी, शोभा कुमारी, लालबदन कुंवर रुषमा देवी, आरती कुमारी उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."